Asia Cup ‘ट्रॉफी चोर’ मोहसिन नकवी की अब खैर नहीं! BCCI लड़ेगा आर या पार की लड़ाई

मोहसिन नकवी का कड़ा रुख और एशिया कप ट्रॉफी को लेकर उनकी मांग, साथ ही BCCI की आपत्ति और अफगानिस्तान-श्रीलंका का समर्थन इस मुद्दे को और पेचीदा बना रहे हैं। यह विवाद खेल के साथ राजनीतिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से भी काफी अहम है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 22 October 2025, 3:57 PM IST
google-preferred

Mumbai: अगले महीने होने वाली आईसीसी की बैठक से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के बीच एशिया कप 2025 ट्रॉफी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पीसीबी के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे "ट्रॉफी चोर" के उपनाम से मशहूर होने के बावजूद भारत को ट्रॉफी सौंपने से पीछे नहीं हटेंगे।

मोहसिन नकवी का कड़ा रुख

नकवी ने बीसीसीआई और अन्य एसीसी सदस्य देशों को भेजे गए जवाब में कहा कि एशिया कप ट्रॉफी पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम की है और वह एसीसी मुख्यालय में तब तक सुरक्षित रहेगी जब तक बीसीसीआई का कोई अधिकारी या खिलाड़ी इसे लेने नहीं आता। उन्होंने 10 नवंबर को दुबई में ट्रॉफी सौंपने के लिए एक भव्य समारोह आयोजित करने की तैयारी भी जताई है। नकवी ने जोर देकर कहा कि इस मामले में किसी भी परंपरा या खेल की भावना को ठेस नहीं पहुंचनी चाहिए।

Mohsin naqvi asia cup trophy

मोहसिन नकवी (Img: Internet)

BCCI को अफगानिस्तान-श्रीलंका का समर्थन

यह जवाब बीसीसीआई द्वारा एशिया कप ट्रॉफी विवाद के सिलसिले में एसीसी को लिखे गए पत्र के बाद आया है, जिसमें भारतीय बोर्ड ने इस मुद्दे को उठाया था। अफगानिस्तान और श्रीलंका के क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत के इस रुख का समर्थन किया है। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच अविश्वास और तनाव का स्तर बहुत अधिक है।

यह भी पढ़ें- …तो इस वजह से गई मोहम्मद रिजवान की कप्तानी! सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट

नकवी का आरोप

नकवी ने यह भी कहा कि बीसीसीआई ने समारोह शुरू होने के बाद ही सूचित किया कि वे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे, जिसके कारण कार्यक्रम में करीब 40 मिनट की देरी हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीआई ने समारोह की गरिमा बनाए रखने के लिए किए गए प्रयासों को व्यर्थ कर दिया। नकवी ने बीसीसीआई पर कट्टरपंथी समूहों को खुश करने के लिए राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

पीसीबी की कानूनी तैयारी

पीसीबी ने इस विवाद के बीच कानूनी विभाग को आदेश दिया है कि यदि आईसीसी की बैठक में बीसीसीआई नकवी की निंदा करने का प्रयास करे, तो इसका जवाब दिया जाए। माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस मुद्दे को आईसीसी बोर्ड की बैठक में उठाने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें- कप्तान गिल की चिंता बढ़ाएंगे कंगारू? पहली जीत के बाद 3 धुरंधरों की हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम में एंट्री

ICC बैठक में बड़ा ड्रामा संभव

इस विवाद के कारण आगामी आईसीसी बैठक में भारी तनाव देखने को मिल सकता है। दोनों बोर्डों के बीच अनबन के बीच खेल और कूटनीति दोनों ही स्तर पर सियासी जंग जारी रहने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का यह विवाद एशियाई क्रिकेट परिषद के संचालन पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 22 October 2025, 3:57 PM IST