हिंदी
दुबई में चल रहे अंडर-19 मेन्स एशिया कप 2025 में भारत ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में जगह बनाई। पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर मुकाबले के लिए क्वालिफाई किया। 21 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान का रोमांचक फाइनल खेला जाएगा।
टूर्नामेंट का बढ़ा रोमांच
Dubai: सीनियर मेन्स एशिया कप 2025 के रोमांच के बाद अब अंडर-19 मेन्स एशिया कप 2025 भी सुपर फाइनल का गवाह बनने जा रहा है। दुबई में चल रहे अंडर-19 एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई है। कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया और अब खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान का सामना करेगी।
बारिश के कारण दोनों सेमीफाइनल समय पर शुरू नहीं हो सके। भारत और श्रीलंका के मैच को टी20 फॉर्मेट में बदल दिया गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 138 रन बनाए। कप्तान विमत दिनसरा ने 32 और चामिका हीनातिगाला ने 42 रन बनाए। लोअर ऑर्डर से सेतमिका सेनाविरत्ने ने 30 रन की तेजी से पारी खेली।
U-19 Asia Cup: फाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? जानिए टूर्नामेंट का इक्यूवेशन
भारतीय टीम की वापसी में विहान मल्होत्रा और ऐरन जॉर्ज ने क्रीज पर जमकर खेल दिखाया। दोनों ने मिलकर 114 रन की नाबाद साझेदारी बनाई। विहान ने 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और ऐरन ने भी फिफ्टी पूरी की। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने 18 ओवर में लक्ष्य पूरा किया और फाइनल का टिकट सुनिश्चित किया।
दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला 27-27 ओवर का तय किया गया। बांग्लादेश ने पहले बैटिंग की, लेकिन पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के आगे वह टिक नहीं सके। अब्दुल सुभान ने 6 ओवर में 4 विकेट लेकर टीम को जीत की राह दिखाई। पाकिस्तान ने समीर मिन्हास के तूफानी अर्धशतक की मदद से 17वें ओवर में ही 2 विकेट खोकर 122 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में प्रवेश किया।
अब फाइनल मुकाबला 21 अक्टूबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम रिकॉर्ड आठवीं बार अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचेगी, जबकि पाकिस्तान की यह चौथी फाइनल एंट्री होगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है और अभी तक उसने एक भी मैच नहीं हारा है। ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टक्कर में भी टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। ऐसे में फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
कप्तान आयुष म्हात्रे ने फाइनल के लिए रणनीति को लेकर साफ संदेश दिया है। टीम के खिलाड़ियों का फोकस बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों पर मजबूत रखा गया है। विहान मल्होत्रा और ऐरन जॉर्ज की साझेदारी टीम के लिए फाइनल में एक बड़ी ताकत साबित हो सकती है।