हिंदी
भारतीय अंडर-19 टीम एशिया कप के लिए पूरी तरह तैयार है। BCCI ने 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा की है जिसमें CSK के युवा स्टार आयुष म्हात्रे को कप्तान बनाया गया है, जबकि हाल ही में राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में 32 गेंदों पर शतक जमाने वाले वैभव सूर्यवंशी टीम का सबसे बड़ा आकर्षण बने हुए हैं।
वैभव सूर्यवंशी (Img: Google)
New Delhi: अंडर-19 एशिया कप का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है और टीम इंडिया इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। BCCI ने शनिवार को 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड की घोषणा की, जिसे इस बार बेहद युवा और बैलेंस्ड माना जा रहा है।
12 दिसंबर से 21 दिसंबर तक दुबई में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान सहित कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम को इस बार एक नया कप्तान मिला है, जिसमें आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाले उभरते बल्लेबाज आयुष म्हात्रे हैं।
आयुष म्हात्रे को कप्तान और विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाकर चयनकर्ताओं ने एक मजबूत नेतृत्व जोड़ी तैयार की है। टीम के चयन में इस बार उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी गई है जिन्होंने हाल के टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें सबसे बड़ा नाम है वैभव सूर्यवंशी, जिनकी विस्फोटक बल्लेबाजी अभी भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
सूर्यवंशी ने कुछ ही दिन पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में यूएई के खिलाफ 32 गेंदों पर शतक ठोककर सुर्खियां बटोरी थीं। उनका यह तूफानी प्रदर्शन उन्हें सीधे एशिया कप टीम तक ले आया है।
IND vs SA: टीम इंडिया को जीत से सीरीज के आगाज का इंतजार; जानें कब और कहां देखें मुकाबला?
दूसरी ओर, भारतीय टीम को ग्रुप A में रखा गया है, जहां 14 दिसंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पहले से ही क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्सुकता का केंद्र बना हुआ है। भारत के साथ इस ग्रुप में दो और क्वालीफायर टीमें शामिल होंगी। वहीं ग्रुप B में श्रीलंका, बांग्लादेश और एक क्वालीफायर टीम मौजूद होंगी।
चयनित खिलाड़ियों में बल्लेबाज, ऑलराउंडर और स्पिनरों का अच्छा संतुलन देखा जा सकता है। विकेटकीपर के रूप में अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि तेज गेंदबाजी विभाग में डी. दीपेश और किशन कुमार सिंह जैसे युवा गेंदबाजों से उम्मीदें होंगी। स्पिन विभाग हेनिल पटेल और नमन पुष्पक जैसे भरोसेमंद विकल्पों के साथ मजबूत नजर आता है।
स्मृति-पलाश को लेकर बड़ा अपडेट: इंस्टाग्राम बायो में लगाया सेम इमोजी, अफवाहों के बीच दिया ये संकेत
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदान्त त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश और हेनिल पटेल।