BCCI की चेतावनी का खौफ या ट्रॉफी चोरी की शर्म… ICC की मीटिंग से क्यों नदारद रहेंगे मोहसिन नकवी?

एशिया कप 2025 की ट्रॉफी विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी आईसीसी की अहम बैठक में शामिल नहीं होंगे, जिससे बीसीसीआई की चेतावनी और ट्रॉफी सौंपने में देरी का मामला और गर्म हो गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 November 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 ट्रॉफी विवाद के बीच अब मामला और गर्मा गया है। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी दुबई में होने वाली आईसीसी की अहम बैठक से गायब रह सकते हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की सख्त चेतावनी और ट्रॉफी सौंपने में हो रही देरी के मुद्दे से बचने के लिए नक़वी बैठक से दूरी बना रहे हैं। इससे भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में नया तनाव पैदा हो गया है।

आईसीसी बैठक से पहले बढ़ा विवाद

यह विवाद अब आईसीसी की बैठक तक पहुंच गया है। बीसीसीआई इस मुद्दे को दुबई में होने वाली चार दिवसीय आईसीसी कार्यकारी बोर्ड बैठक में उठाने की योजना बना रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में ट्रॉफी सौंपने में हो रही देरी पर कड़ा रुख अपनाया जा सकता है।

हालांकि, जानकारी के अनुसार, मोहसिन नकवी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वे पाकिस्तान में घरेलू राजनीतिक मुद्दों में व्यस्त हैं। ऐसे में बीसीसीआई के सवालों का सामना करने से बचने की यह एक रणनीति मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- 'हिटमैन' जैसा होगा हरमनप्रीत का हाल? विश्व विजेता कप्तान से छिनेगी कमान! दिग्गज खिलाड़ी ने की मांग

नकवी की गैरमौजूदगी में कौन करेगा प्रतिनिधित्व?

पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) सुमैर सैयद नक़वी की जगह आईसीसी बैठक में हिस्सा लेंगे। अगर नकवी दुबई नहीं पहुंचते हैं, तो सैयद 7 नवंबर को होने वाली अहम बैठक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि, संभावना है कि नक़वी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हो सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई इस बार एसीसी अध्यक्ष से औपचारिक जवाब की मांग कर सकता है।

Mohsin Naqvi fears BCCI, unlikely to attend ICC meeting

मोहसिन नकवी (Img: Internet)

ट्रॉफी अभी भी दुबई मुख्यालय में बंद

एशिया कप 2025 का फाइनल सितंबर के अंत में खेला गया था, लेकिन विजेता भारतीय टीम को ट्रॉफी आज तक नहीं मिली। यह ट्रॉफी अभी भी दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय में बंद है। बीसीसीआई का मानना है कि यह सिर्फ एक औपचारिक देरी नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया कदम है। सूत्रों के मुताबिक, फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था, क्योंकि नकवी ने पहले भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए थे।

यह भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल में धमाकेदार पारी, शतक के साथ पूरा किया ये खास माइलस्टोन

राजनीतिक से जुड़ा विवाद

मोहसिन नकवी न केवल पीसीबी के अध्यक्ष हैं, बल्कि पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, नक़वी ने पिछले साल जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने के बाद से किसी भी आईसीसी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इस बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेकर ट्रॉफी विवाद पर कोई बयान देते हैं या नहीं।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 4 November 2025, 5:07 PM IST