पाकिस्तान के खिलाफ बैन हो जाएंगे कप्तान सूर्या! जानें केस की सुवनाई का क्या रहा रिजल्ट?

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने राजनीतिक बयान देने से बचने की सलाह दी है। यह चेतावनी PCB की शिकायत के बाद दी गई, इसलिए उन पर सिर्फ चेतावनी या जुर्माना लगाया जा सकता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 26 September 2025, 6:04 PM IST
google-preferred

Dubai: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपने शानदार प्रदर्शन के अलावा राजनीतिक बयानबाज़ी को लेकर भी चर्चा में हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने उनके दो बयानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई थी। इन बयानों को राजनीतिक रंग देने की कोशिश के तौर पर देखा गया, जिसके बाद ICC ने इस मामले में सुनवाई की।

ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन की सलाह

ICC ने मामले को गंभीरता से लिया और सुनवाई आयोजित की, जिसमें सूर्यकुमार यादव के साथ बीसीसीआई के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और क्रिकेट संचालन प्रबंधक भी उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार, मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को चेतावनी दी और कहा कि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की राजनीतिक टिप्पणी से बचना चाहिए। ऐसी टिप्पणियां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के नियमों के तहत अनुचित मानी जाती हैं।

क्या कार्रवाई हुई सूर्यकुमार यादव पर?

सुनवाई के बाद अब तक कोई औपचारिक सजा घोषित नहीं की गई है। लेकिन यह मामला ICC के लेवल 1 नियम उल्लंघन के तहत आता है, जिसमें आम तौर पर या तो खिलाड़ी को चेतावनी दी जाती है या फिर मैच फीस का 15 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस स्तर की कार्रवाई में किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया जाता, जब तक कि मामला गंभीर न हो या खिलाड़ी बार-बार नियमों का उल्लंघन न कर रहा हो।

सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)

सूर्यकुमार यादव के विवादित बयान कौन से थे?

  • पाकिस्तान पर जीत के बाद, सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि यह जीत पुलवामा हमले के शहीदों को समर्पित है।
  • एक अन्य प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि उन्हें सरकार और बीसीसीआई की ओर से यह निर्देश मिला था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना है।
  • इन बयानों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राजनीतिक और असंवेदनशील करार देते हुए आपत्ति जताई थी।

भारत-पाकिस्तान फाइनल में भिड़ंत

सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम को अब 2025 एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान का सामना करना है। यह मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में आमने-सामने होंगे। इससे पहले इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान को दो बार हरा चुका है। सूर्यकुमार के लिए यह मुकाबला न केवल क्रिकेट बल्कि बयानबाज़ी के लिहाज़ से भी अहम रहने वाला है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 26 September 2025, 6:04 PM IST