BCCI की कार्रवाई से तिलमिलाया पाकिस्तान, ICC से कर दी सूर्यकुमार यादव की चुगली

हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान की विवादास्पद हरकतों के बाद BCCI ने ICC में आधिकारिक शिकायत दर्ज की है। जवाब में, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सूर्यकुमार यादव के बयान को लेकर पलटवार करते हुए ICC से शिकायत की है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 25 September 2025, 4:24 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने खेल से ज्यादा मैदान पर की गई हरकतों को लेकर सुर्खियों में रही। खासकर भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में जो भी कुछ हो रहा है वो चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में अब बीसीसीआई ने पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों की शिकायत की है, जिसके बाद पाकिस्तान भी बौखला गया है और सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा एक्शन ले लिया है।

हारिस रऊफ और फरहान पर एक्शन

भारत के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बाउंड्री पर फील्डिंग करते समय भारतीय दर्शकों द्वारा लगाए गए “कोहली, कोहली” के नारों पर अजीबोगरीब प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पब्लिक को देखकर खुद को प्लेन से गिरता हुआ दिखाने का एक्ट किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट प्रेमियों के बीच नाराज़गी का कारण बना।

वहीं, बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद बल्ले को बंदूक की तरह तानकर जश्न मनाया। यह हरकत भी खेल भावना के खिलाफ मानी जा रही है और इसे उकसावे वाली हरकत के रूप में देखा जा रहा है।

BCCI ने ICC में दर्ज कराई शिकायत

इन दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है। BCCI ने एक ईमेल के जरिए ICC से इन दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बोर्ड का कहना है कि ये हरकतें क्रिकेट की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं और इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई जरूरी है।

PCB ने सूर्यकुमार के खिलाफ की शिकायत

BCCI की शिकायत से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखला गया है। इसके जवाब में, पीसीबी ने 14 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव द्वारा दिए गए बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। PCB ने आरोप लगाया है कि सूर्या की पोस्ट-मैच प्रेज़ेंटेशन और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की गई टिप्पणी खेल की छवि को नुकसान पहुंचा सकती है।

सूर्यकुमार यादव (Img: Internet)

ICC रेफरी ने सूर्या को दी चेतावनी

इस शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए ICC के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय टीम प्रबंधन को ईमेल भेजा है। इसमें कहा गया है कि PCB की शिकायत को लेकर सूर्यकुमार यादव पर आरोप तय किए गए हैं। यदि सूर्या इन आरोपों को स्वीकार नहीं करते, तो सुनवाई होगी। इस सुनवाई में सूर्या, पीसीबी का प्रतिनिधि और रेफरी मौजूद रहेंगे।

अब देखना यह है कि ICC इस दोतरफा विवाद पर क्या रुख अपनाता है और क्रिकेट की गरिमा बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 25 September 2025, 4:24 PM IST