Asia cup: भारत पहुंचा फाइनल में, बांग्लादेश को मिली करारी हार; श्रीलंका हुई टूर्नामेंट से बाहर

एशिया कप 2025 सुपर-4 का तीसरा मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही श्रीलंका टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 25 September 2025, 12:46 AM IST
google-preferred

दुबई: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में आज भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल की ओर अपना कदम बढ़ा दिया है। अभिषेक शर्मा के विस्फोटक 75 रनों (37 गेंद) की पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से मात दी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के बावजूद, 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर केवल 168 रन बना पाई। अभिषेक के अलावा, हार्दिक पांड्या ने भी 38 रनों का अहम योगदान दिया। बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा, 2 विकेट झटके।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में पहला विकेट लिया। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट चटकाए।

जब नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, तो बांग्लादेश की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई। उनकी टीम के 9 बल्लेबाज दो अंकों में भी रन नहीं बना पाए। बांग्लादेश की तरफ से सिर्फ सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए।

इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और अब टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, बांग्लादेश के लिए फाइनल की राह अब मुश्किल हो गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 24 September 2025, 11:35 PM IST