हिंदी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) T20 वर्ल्ड कप के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर विचार कर रहा है। BCB वाइस-प्रेसिडेंट फारूक अहमद ने कहा कि यह फैसला अब सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सरकारी निर्देशों से जुड़ा मामला बन चुका है।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Img: Internet)
New Delhi: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के वाइस-प्रेसिडेंट और बोर्ड डायरेक्टर फारूक अहमद ने एक मीडिया ग्रुप से बातचीत में खुलासा किया है कि बांग्लादेश भी पाकिस्तान की तरह T20 वर्ल्ड कप के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर विचार कर रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह फैसला अब सिर्फ क्रिकेट या बोर्ड स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सरकारी निर्देशों से जुड़ा हुआ मामला बन चुका है।
जब उनसे पूछा गया कि IPL और T20 वर्ल्ड कप दो अलग-अलग इवेंट हैं, फिर भी ऐसा फैसला क्यों लिया जा रहा है? तो फारूक अहमद ने बताया कि इसकी जड़ में सुरक्षा कारण हैं। उन्होंने कहा कि BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए मुस्तफिजुर रहमान को KKR टीम से रिलीज करने का अनुरोध किया था। यह कदम दोनों देशों के बीच मौजूदा तनाव के कारण उठाया गया, जिसने पूरे मुद्दे को और संवेदनशील बना दिया।
Bangladesh Cricket Board says Bangladesh National Team will not travel to India for tournament to "safeguard the safety & well being of Bangladeshi players.." pic.twitter.com/9aOHxm4m1X
— Sidhant Sibal (@sidhant) January 4, 2026
फारूक अहमद ने स्पष्ट किया कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से सरकारी ढांचे के तहत काम करता है। ऐसे में बोर्ड अपने स्तर पर कोई स्वतंत्र फैसला नहीं ले सकता। सरकार जो निर्देश देती है, बोर्ड को उसी के अनुसार कार्य करना होता है। उन्होंने कहा कि जब एक खिलाड़ी की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं और टीम को कोलकाता व मुंबई जैसे शहरों में जाना हो, तो यह सरकार के लिए गंभीर चिंता का विषय बन जाता है।
इस मुद्दे पर बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर से बातचीत को लेकर पूछे गए सवाल पर फारूक अहमद ने कहा कि BCB प्रेसिडेंट ने स्पोर्ट्स एडवाइजर से इस पर चर्चा की है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इस पूरे मामले में राजनीति की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।
फारूक अहमद के अनुसार, शुरुआत में यह मामला सिर्फ एक खिलाड़ी या फ्रेंचाइजी तक सीमित था, लेकिन जब BCCI की ओर से सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए गए, तो यह पूरी बांग्लादेश टीम और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बन गया। इसके बाद भारतीय सरकार के शामिल होने की भी संभावना जताई गई।
BCB अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश को भारत में तीन मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में खेलना है। चूंकि पहले तीन मैच कोलकाता में हैं और मुस्तफिजुर KKR के खिलाड़ी हैं, इसलिए सुरक्षा को लेकर चिंता और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप मैच होंगे शिफ्ट? बांग्लादेश की गीदड़भभकी का BCCI ने दिया करारा जवाब
2023 वर्ल्ड कप में कोलकाता द्वारा पाकिस्तान को होस्ट किए जाने के सवाल पर फारूक अहमद ने कहा कि हालात अब बदल चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत दुबई में खेलता है, पाकिस्तान भारत नहीं आता और यही हाइब्रिड मॉडल बन चुका है। हालांकि उन्होंने माना कि यह व्यवस्था क्रिकेट के भविष्य के लिए सकारात्मक नहीं है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में इसे अपनाना मजबूरी बन गया है।