

एशिया कप 2025 में फाइनल से पहले भारत और श्रीलंका के बीच सुपर-4 का आखिरी मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। कई नए चहरे को टीम में शामिल किया जा सकता है।
टीम इंडिया (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 अब अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतरीन लय में नजर आई है और अपने सभी पांच मैच जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर चुकी है। इस समय टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी हुई है और शुक्रवार, 26 सितंबर को दुबई में होने वाला मुकाबला उसके लिए सिर्फ औपचारिकता भर है।
कोच गौतम गंभीर की रणनीति के अनुसार भारत भी इस मुकाबले में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकता है। खबरों के अनुसार, वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। वहीं, जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह अर्शदीप सिंह खेल सकते हैं। सबसे दिलचस्प बदलाव शिवम दुबे की जगह रिंकू सिंह का आना हो सकता है, जो अब तक पूरे टूर्नामेंट में बेंच पर ही रहे हैं।
टीम इंडिया (Img: Internet)
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे/रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती।
वहीं, श्रीलंका की टीम ने ग्रुप स्टेज में तो अच्छा प्रदर्शन किया था और तीनों मैच जीते थे, लेकिन सुपर-4 चरण में दो मुकाबलों में हार झेलकर वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। अब यह आखिरी मैच श्रीलंका के लिए सम्मान की लड़ाई है। टीम चाहेगी कि टूर्नामेंट का समापन जीत के साथ हो। इसके लिए कुछ अहम बदलावों की उम्मीद है।
भारत के स्पिन आक्रमण ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और 6 रन प्रति ओवर से भी कम की दर से रन दिए हैं। यह श्रीलंका के मध्यक्रम के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है, जो पहले से ही संघर्ष कर रहा है। पिछले मैच में चमिका करुणारत्ने और महेश थीक्षाना को मौका दिया गया था, लेकिन वे प्रभाव नहीं छोड़ पाए। ऐसे में श्रीलंका अपनी संयोजन रणनीति में बदलाव कर सकता है और एक अतिरिक्त बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।