IND vs SL: अक्षर पटेल ने ड्रॉप किया कैच…छक्के के लिए गई गेंद, फिर क्यों श्रीलंका को नहीं मिला एक भी रन?
श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान अक्षर पटेल की फील्डिंग में हुई गलती चर्चा में आई। उन्होंने कैच छोड़ दिया था, जो छक्के के लिए चली गई, लेकिन हैरानी की बात ये है कि श्रीलंका को एक भी रन नहीं मिला।