

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का भव्य आगाज आज भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुआ। श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, और भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट की शुरुआत की रही है।
भारत बनाम श्रीलंका (Img: X)
Guwahati: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज आज से हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई, जिसमें प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल ने अपनी मनमोहक आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत बनाम श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का पहला मुकाबला शुरू हो गया है।
श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, जिससे भारतीय महिला टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और एक ऑलराउंडर के रूप में अमनजोत कौर को शामिल किया है, जो मध्यम गति से गेंदबाजी करती हैं।
Sri Lanka have won the toss and elect to bowl first in the opening game of #CWC25
A look at our Playing XI for the game.
Live - https://t.co/m1N52FKTWT #INDvSL #CWC25 #TeamIndia pic.twitter.com/77tE5U6T8e
— BCCI Women (@BCCIWomen) September 30, 2025
टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। पिच काफी अच्छी लग रही है, उम्मीद है कि हम एक मजबूत स्कोर खड़ा कर पाएंगे। सभी खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और हमने तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है। स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं, और हम चाहते हैं कि वो इसी लय को बनाए रखें। आज एक बार फिर अच्छे क्रिकेट का शानदार मौका है।"
यह भी पढ़ें: Women’s WC 2025: आज से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल, टीमें और वेन्यू
वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टॉस जीतने के बाद अपनी रणनीति को साझा करते हुए कहा, "हमने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है क्योंकि मुझे अपनी गेंदबाज़ी इकाई पर पूरा भरोसा है। यह एक बेहतरीन बल्लेबाजी पिच है, लेकिन बाद में ओस पड़ सकती है, जिससे गेंदबाजी मुश्किल हो सकती है। हमने संतुलन बनाए रखने के लिए सात बल्लेबाज़ों के साथ उतरने का निर्णय लिया है। हमें खुशी है कि अगले पाँच मैच श्रीलंका में होंगे और हमारी कोशिश रहेगी कि हम टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।"
भारत की प्लेइंग-11: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका की प्लेइंग-11: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (डब्ल्यू), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।