Women’s WC 2025: आज से हो रहा टूर्नामेंट का आगाज, जानें पूरा शेड्यूल, टीमें और वेन्यू

ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज आज भारत बनाम श्रीलंका मुकाबले से होने वाला है। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में दुनिया की 8 शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 30 September 2025, 11:11 AM IST
google-preferred

Guwahati: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही आज यानी 30 अक्टूबर से ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत बनाम श्रीलंका के बीच होने वाला है। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर ही कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी, और टूर्नामेंट में कुल 31 मुकाबले खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट की तारीखें और वेन्यू

यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होकर 2 नवंबर 2025 को फाइनल मुकाबले के साथ समाप्त होगा। भारत में चार शहरों नवी मुंबई, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और इंदौर में मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि श्रीलंका के कोलंबो में स्थित स्टेडियमों में सभी मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान की टीम अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगी, और यदि वह फाइनल में पहुंचती है, तो खिताबी मुकाबला भी वहीं आयोजित होगा।

टूर्नामेंट प्रारूप

महिला विश्व कप 2025 राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा। इसमें प्रत्येक टीम बाकी सात टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। कुल 7 लीग मैचों के बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुँचेंगी।

कौन सी टीम ले रहीं भाग

इस बार के वर्ल्ड कप में ये आठ टीमें भाग ले रही हैं:

  1. भारत
  2. ऑस्ट्रेलिया
  3. इंग्लैंड
  4. न्यूज़ीलैंड
  5. दक्षिण अफ्रीका
  6. श्रीलंका
  7. बांग्लादेश
  8. पाकिस्तान

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 (Img: Internet)

मुख्य मुकाबले और कार्यक्रम

टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग स्टेज के बाद, 29 और 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले होंगे और फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Asia Cup में अभिषेक शर्मा ने पहले बल्ले से मचाया धमाल; अब अफरीदी पर किया एक और वार

पुरस्कार राशि

इस बार की इनामी राशि पहले से कहीं अधिक है:

  • विजेता टीम: $4,480,000
  • उपविजेता: $2,240,000
  • सेमीफाइनलिस्ट: $1,120,000
  • 5वें-6ठे स्थान की टीमें: $700,000
  • 7वें-8वें स्थान की टीमें: $280,000

यह भी पढ़ें- एशिया कप हार के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने खोया आपा, फिर की बकवास

लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

इस टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर होगा और ऑनलाइन JioCinema और Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा रहेगी।

ICC महिला वनडे विश्व कप 2025 महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाईयों तक ले जाने वाला टूर्नामेंट साबित हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इस बार चैंपियन बनकर उभरती है!

 

Location : 
  • Guwahati

Published : 
  • 30 September 2025, 11:11 AM IST