एशिया कप हार के बाद पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने खोया आपा, फिर की बकवास

मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी में एक राजनीतिक विवाद ने जीत की खुशी पर थोड़ी छाया डाल दी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया, जिससे समारोह में तनाव की स्थिति पैदा हो गई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 September 2025, 4:10 PM IST
google-preferred

Dubai: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान भारतीय टीम की खेल प्रतिभा ने सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि, मैच के बाद आयोजित अवॉर्ड सेरेमनी में एक राजनीतिक विवाद ने खेल की खुशी को थोड़ी देर के लिए फीका कर दिया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और मंत्री मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया।

भारत-विरोधी रुख

टीम इंडिया ने यह कदम नकवी की राजनीतिक स्थिति और भारत-विरोधी रुख को ध्यान में रखते हुए उठाया। खबरों के मुताबिक मोहसिन नकवी पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री भी हैं और उन्होंने ट्रॉफी देने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप किया। इसके कारण लगभग 90 मिनट तक अवॉर्ड समारोह में गतिरोध बना रहा। अंततः ट्रॉफी को समारोह से हटा लिया गया और खिलाड़ियों को केवल व्यक्तिगत मेडल प्रदान किए गए।

Mohsin Naqvi

मोहसिन नकवी ने खोया आपा

इस पूरी घटना पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष खालिद अल जारूनी को ट्रॉफी देने का सुझाव दिया। हालांकि, नकवी की ओर से यह व्यवस्था रोके जाने के कारण भारतीय टीम को टीम ट्रॉफी नहीं मिल सकी।

एशिया कप 2025: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, जानें आज किस खिलाड़ी ने मचाया सबसे ज्यादा धमाल

टीम इंडिया की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि “खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर और परिणाम वही है, भारत की जीत।” पीएम मोदी के इस पोस्ट ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी।

मोहसिन नकवी की टिप्पणी

मोहसिन नकवी ने पीएम मोदी की टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि युद्ध को गर्व का पैमाना बनाने की कोशिश इतिहास में पहले ही नाकाम हो चुकी है। नकवी का यह भी कहना था कि कोई क्रिकेट मैच इतिहास की हार को बदल नहीं सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत की जीत के बावजूद खेल में युद्ध की बात घसीटने से खेल की भावना का अपमान होता है।

कहां है एशिया कप 2025 की ट्रॉफी? नकवी ने किया अवैध कब्जा! BCCI ने पाकिस्तानी मंत्री को दी यह चेतावनी

भारतीय टीम का मैदान में शानदार प्रदर्शन

विशेषज्ञों का मानना है कि इस विवाद ने केवल खेल की महत्ता को कम किया है, जबकि भारतीय टीम ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी भारत के खिलाड़ियों की मेहनत और शानदार बल्लेबाजी की जमकर सराहना की। भारत के लिए यह जीत न सिर्फ एशिया कप की ट्रॉफी है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी ताकत का भी प्रतीक है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 29 September 2025, 4:10 PM IST