IND W vs SL W: स्कोर के माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर क्यों गिरी श्रीलंकाई टीम?

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ऐतिहासिक 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी और ऋचा घोष की तेज़ फिनिशिंग की बदौलत भारतीय महिला टीम ने चौथे T20 मैच में 221 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और श्रीलंका को 30 रनों से हराकर सीरीज़ में अपना दबदबा कायम रखा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 December 2025, 9:56 AM IST
google-preferred

Thiruvananthapuram: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला 28 दिसंबर 2025 की रात तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज़ के पहले तीन मैचों में भारत ने लक्ष्य का पीछा किया था, लेकिन इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की तूफानी शुरुआत

पहले तीन मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद स्मृति मंधाना ने चौथे T20 में जोरदार वापसी की। उन्होंने 48 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके साथ ओपनिंग कर रहीं शेफाली वर्मा ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 79 रन बनाए। यह शेफाली का सीरीज़ में लगातार तीसरा अर्धशतक था, जिसने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी।

162 रनों की ऐतिहासिक ओपनिंग साझेदारी

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। यह महिला T20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने शुरुआत से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया।

ऋचा घोष की फिनिशिंग और भारत का सबसे बड़ा स्कोर

मजबूत शुरुआत के बाद ऋचा घोष ने अंत में तेज़ बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रनों की तेज़ साझेदारी की, जिससे भारत ने दो विकेट पर 221 रन बना दिए। यह महिला T20 में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रन बनाए थे।

यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा की मैदान के बाहर मस्ती, AP-Dhillon के शो में दिखा अलग अंदाज- VIDEO

बाउंड्री की बरसात से बना नया रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इस पारी में कुल 28 चौके और 8 छक्के लगाए। यह महिला T20 इंटरनेशनल में भारत द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज़्यादा बाउंड्री का नया रिकॉर्ड है, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।

शानदार बल्लेबाजी के बावजूद श्रीलंका की हार

221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका महिला टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह जीत से दूर रह गई। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 37 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हसिनी परेरा ने 20 गेंदों में 33 रन और इमेषा दुलानी ने 29 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद श्रीलंका की टीम छह विकेट पर 191 रन ही बना सकी।

यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: कौन है वो टॉप 7 बल्लेबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े सबसे ज्यादा छक्के?

भारतीय गेंदबाजों का संतुलित प्रदर्शन

भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि श्री चरानी ने एक विकेट लिया। संतुलित गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच में पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और सीरीज़ में अपनी मजबूत स्थिति और भी पुख्ता कर ली।

Location : 
  • Thiruvananthapuram

Published : 
  • 29 December 2025, 9:56 AM IST