हिंदी
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ऐतिहासिक 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी और ऋचा घोष की तेज़ फिनिशिंग की बदौलत भारतीय महिला टीम ने चौथे T20 मैच में 221 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और श्रीलंका को 30 रनों से हराकर सीरीज़ में अपना दबदबा कायम रखा।
भारत ने श्रीलंका को हराया (Img: BCCI women-X)
Thiruvananthapuram: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज़ का चौथा मुकाबला 28 दिसंबर 2025 की रात तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 रनों से जीत दर्ज की। सीरीज़ के पहले तीन मैचों में भारत ने लक्ष्य का पीछा किया था, लेकिन इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।
पहले तीन मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद स्मृति मंधाना ने चौथे T20 में जोरदार वापसी की। उन्होंने 48 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल थे। उनके साथ ओपनिंग कर रहीं शेफाली वर्मा ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंदों में 79 रन बनाए। यह शेफाली का सीरीज़ में लगातार तीसरा अर्धशतक था, जिसने भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती दी।
A night to remember 🔥
Comment your reaction to that stellar #TeamIndia batting show 👇
Watch the highlights ▶️ https://t.co/DT5GbW15UD#INDvSL | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Sy3oTOozBh
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2025
स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की। यह महिला T20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस जोड़ी ने शुरुआत से ही श्रीलंकाई गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा और पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया।
मजबूत शुरुआत के बाद ऋचा घोष ने अंत में तेज़ बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 53 रनों की तेज़ साझेदारी की, जिससे भारत ने दो विकेट पर 221 रन बना दिए। यह महिला T20 में भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने दिसंबर 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 217 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें- अभिषेक शर्मा की मैदान के बाहर मस्ती, AP-Dhillon के शो में दिखा अलग अंदाज- VIDEO
भारतीय टीम ने इस पारी में कुल 28 चौके और 8 छक्के लगाए। यह महिला T20 इंटरनेशनल में भारत द्वारा एक पारी में लगाए गए सबसे ज़्यादा बाउंड्री का नया रिकॉर्ड है, जिसने दर्शकों को रोमांच से भर दिया।
221 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका महिला टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन वह जीत से दूर रह गई। कप्तान चमारी अटापट्टू ने 37 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हसिनी परेरा ने 20 गेंदों में 33 रन और इमेषा दुलानी ने 29 रनों का योगदान दिया। इसके बावजूद श्रीलंका की टीम छह विकेट पर 191 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट झटके, जबकि श्री चरानी ने एक विकेट लिया। संतुलित गेंदबाजी के दम पर भारत ने मैच में पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा और सीरीज़ में अपनी मजबूत स्थिति और भी पुख्ता कर ली।