IND-W vs SL-W: दीप्ति शर्मा ने बल्ले और गेंद से मचाया धमाल, वर्ल्ड कप में भारत की दमदार शुरुआत

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 59 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 269 रन बनाए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 1 October 2025, 10:59 AM IST
google-preferred

Guwahati: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 की मेजबानी कर रहे भारत ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 58 रनों से शिकस्त दी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने शुरू से ही मुकाबले पर पकड़ बनाई रखी। इस मैच में दीप्ति शर्मा ने शानदार परफॉर्म किया।

मंधाना सस्ते में आउट

टीम इंडिया को शुरुआत में झटका तब लगा जब ओपनर स्मृति मंधाना सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन की अहम साझेदारी कर पारी को संभाला। हालांकि, हरलीन देओल अर्धशतक से चूक गईं और 48 रन बनाकर आउट हो गईं।

दीप्ति-अमनजोत ने संभाली पारी

120/2 के स्कोर से टीम इंडिया अचानक 124/6 पर आ गई, जब मात्र 4 रनों के अंदर 4 विकेट गिर गए। ऐसे मुश्किल वक्त में दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने मोर्चा संभाला और सातवें विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की। दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों में 53 रन बनाए, जबकि अमनजोत कौर ने 56 गेंदों पर 1 छक्का और 5 चौकों की मदद से 57 रन की पारी खेली।

स्नेह राणा की धमाकेदार पारी

पारी के अंतिम ओवरों में स्नेह राणा ने तेजतर्रार 28 रन बनाए। उन्होंने 15 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम को 269 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

श्रीलंका की ठोस शुरुआत

270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत संतुलित रही। पहला विकेट 30 के स्कोर पर गिरा जब हसीनी परेरा (14) को क्रांति गौड़ ने बोल्ड किया। इसके बाद कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हर्षिता माधवी ने 52 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

दीप्ति शर्मा ने गेंद से भी मचाया कमाल

बल्ले से कमाल दिखाने के बाद दीप्ति शर्मा ने गेंदबाज़ी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू को बोल्ड कर मैच का सबसे बड़ा विकेट लिया। अट्टापट्टू ने 43 रन की पारी खेली। दीप्ति ने कुल 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

अन्य गेंदबाजों का सहयोग

स्नेह राणा और नल्लपुरेड्डी चराणी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतिका रावल ने 1-1 विकेट हासिल किया। पूरी श्रीलंकाई टीम 211 रनों पर सिमट गई।

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं दीप्ति शर्मा

अपने ऑलराउंड प्रदर्शन (53 रन और 3 विकेट) के चलते दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनके इस प्रदर्शन की बदौलत भारत ने विश्व कप में जीत के साथ अपना खाता खोला।

Location : 
  • Guwahati

Published : 
  • 1 October 2025, 10:59 AM IST