

महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान में उतरी। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। बीच में टीम ने संभलने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि गाड़ी पटरी से उतर गई। भारत ने श्री लंका को 270 रनों का लक्ष्य दिया हैं।
हरमनप्रीत कौर बेटिंग करते हुए
New Delhi: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान में उतरी। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। बीच में टीम ने संभलने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि गाड़ी पटरी से उतर गई। टीम का स्कोर 120 रन पर दो विकेट था। जिसके बाद अमनजीत कौर ने पारी को सभालते हुए 56 गेंदो पर 57 रन की शानदार पारी खेली।
भारत ने श्री लंका को 270 रनों का लक्ष्य दिया हैं। बारिश के कारण मैच को 47 ओवर को कर दिया गया हैं।
महिला वनडे विश्व कप में पहला मैच भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बच खेला गया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। भारतीय टीम का स्कोर जब केवल 14 रन था, तभी स्मृति मंधाना केवल आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि बीच में बारिश आई और मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा।