महराजगंजः दिनभर घूमकर रेकी, रात में बनाते थे टारगेट, पुलिस ने 5 को दबोचा
महराजगंज जनपद में एक टैंपों से 5 लोग दिनभर अलग-अलग स्थानों पर घूमकर सूने घर की तलाश कर रात को चोरी को अंजाम देकर आटो में सामान रखकर चंपत हो जाते थे। आज यह गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट