Rahul Gandhi: गुजरात में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर किया करारा हमला, किया ये दावा

गुजरात दौरे पर शनिवार को अहमदाबाद पहुंचे राहुल गांधी ने अयोध्या के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 July 2024, 3:53 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शनिवार को गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अहमदाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की खामियों पर भी बात की। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने हमारा कार्यालय तोड़ा, उसी तरह हम उनकी सरकार तोड़ने जा रहे हैं। गुजरात कांग्रेस में कमियां है। यहां दो तरह के घोड़े हैं। एक का इस्तेमाल दौड़ के लिए और दूसरे का इस्तेमाल शादी के लिए किया जाता है। कांग्रेस रेस के घोड़े को शादी में और शादी के घोड़े को रेस में लगा देती है। पिछले चुनावों में हमनें भाजपा के खिलाफ ठीक से चुनाव नहीं लड़ा। 

उन्होंने कहा कि 2017 में हमने तीन महीनों के लिए काम किया था जिसका परिणाम अच्छे आए थे। अब हमारे पास तीन साल है। हम फिनिशिंग लाइन को पीछे छोड़ देंगे। आप 30 साल बाद गुजरात में जीतने वाले हैं। मैं और मेरी बहन आपके साथ खड़े हैं।

राहुल ने कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा। संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले राम मंदिर पर केंद्रित थी। इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की। लेकिन इंडी गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ? 

इस दौरान वे राजकोट गेम जोन हादसे, मोरबी ब्रिज और सूरत हादसे के पीड़ितों से मिलेंगे। 

Published : 
  • 6 July 2024, 3:53 PM IST

Advertisement
Advertisement