Crime in UP: औरैया में चोरों ने पंचायत भवन को बनाया निशाना, लाखों का माल ले उड़े

औरैया में चोर बेखौफ हैं और चोरी की वारदात को निर्भय होकर अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने गुरुवार को फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव के पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों के उपकरण चोरी कर लिए।

फफूंद(औरैया):  जनपद में चोर बेखौफ हैं और चोरी की वारदात को निर्भय होकर अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने गुरुवार को फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव के पंचायत भवन का ताला तोड़कर उसमें रखे  लाखों के उपकरण चोरी कर लिए। सुबह पंचायत भवन खोलने गए पंचायत सहायक ने पुलिस को इस बाबत सूचना दी।

चोरी की घटना खिरिया स्थित पंचायत भवन में हुई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर बहादुर सिंह के गांव खिरिया में बने पंचायत भवन को गुरुवार को पंचायत सहायक नीतीश कुमार बंद करके अपने घर चला गया।

बीती रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर पंचायत भवन में रखी दो बैटरी, इनवर्टर,एलसीडी टीवी,घास कटर मशीन, दो प्रिंटर,साउंड सिस्टम चोरी किए और फरार हो गए।  शुक्रवार की सुबह जब पंचायत सहायक नीतीश कुमार  पंचायत भवन खोलने गया तो वहां का नजारा देख चौंक गया।

उसने चोरी की घटना की जानकारी तुरंत ग्राम प्रधान और पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

हत्या के प्रयास की गुत्थी सुलझी, खोराबार पुलिस ने दबोचा वो नाम जिसने सबको चौंकाया

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया की पुलिस मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। 

महराजगंज में रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन का अनोखा संगम, छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और स्कूल व पंचायत भवन जैसे सार्वजनिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

 

 

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 9 August 2025, 1:47 AM IST