हत्या के प्रयास की गुत्थी सुलझी, खोराबार पुलिस ने दबोचा वो नाम जिसने सबको चौंकाया

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत खोराबार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में मुख्य अभियुक्त प्रेमनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत खोराबार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। हत्या के प्रयास के एक सनसनीखेज मामले में मुख्य अभियुक्त प्रेमनारायण यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी कैंट के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष खोराबार की देखरेख में की गई।

घटना का विवरण 8 जुलाई 2025 को सामने आया, जब खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम महिमाठ में अभियुक्त प्रेमनारायण यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के खेत में जबरन हल चलाने की कोशिश की। वादी के पुत्र द्वारा इसका विरोध करने पर अभियुक्त और उसके साथियों ने लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वादी का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर थाना खोराबार में मुकदमा अपराध संख्या 469/2025 दर्ज किया गया, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3), 131 और 109 के तहत मामला दर्ज हुआ।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त प्रेमनारायण यादव, पुत्र स्व. रामलगन यादव, निवासी ग्राम महिमाठ, थाना खोराबार, को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनूप कुमार, कांस्टेबल सुरेंद्र भास्कर और कांस्टेबल अनिल यादव शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Weather Update: रक्षा बंधन और जन्माष्टमी पर कैसा रहेगा मौसम? बरसेगा बदरा या तड़पाएगी गर्मी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए खोराबार पुलिस टीम की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की। यह गिरफ्तारी जनपद में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खोराबार पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत का माहौल है, और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सघन अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

सूट-सलवार में आए कपल को रोकने वाले रेस्टोरेंट के खिलाफ होगी जांच, दिल्ली के संस्कृति मंत्री ने उठाया मुद्दा

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 8 August 2025, 7:56 PM IST