महराजगंज में रक्षाबंधन पर्व भाई-बहन का अनोखा संगम, छात्राओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी

कोठीभार थाना प्रागंण में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन के मौके पर थानाध्यक्ष सहित पूरे पुलिस स्टाफ को राखी बांधी। इस दौरान पुलिस ने भी बच्चों को मिठाइयां देकर मित्र पुलिस का संदेश दिया। बता दे कि सिसवा क्षेत्र में स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की दो दर्जनों छात्राओं ने शुक्रवार को कोठीभार थाने पहुंची। और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मियों को तिलक लगाकर राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 8 August 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

Maharajganj: शुक्रवार को कोठीभार थाना प्रागंण में ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन के मौके पर थानाध्यक्ष सहित पूरे पुलिस स्टाफ को राखी बांधी। इस दौरान पुलिस ने भी बच्चों को मिठाइयां देकर मित्र पुलिस का संदेश दिया। बता दे कि सिसवा क्षेत्र में स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल की दो दर्जनों छात्राओं ने शुक्रवार को कोठीभार थाने पहुंची। और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस कर्मियों को तिलक लगाकर राखी बांधी और लंबी उम्र की कामना की। इस कार्यक्रम के आयोजन से अपने परिवारों से दूर रहकर थाने में तैनात पुलिस पदाधिकारी को भी काफी खुशी हुई।

इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने भी भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को मिठाई खिलाकर प्रेम का प्रतीक बने। स्कूली छात्राओं द्वारा रक्षा सूत्र बांधे जाने से आह्लादित थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व विशेष रुप से भावनाओं और संवेदनाओं का स्नेह और उत्साह से बनाई गई ये राखियां उत्साह बढ़ा देती हैं यह पर्व भाई-बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है। इस अवसर पर अतिरिक्त निरीक्षक धनंजय राय उप निरीक्षक हरिनाथ मिश्रा, विनीत कुमार यादव हेड कांस्टेबल प्रभात राय, कांस्टेबल सतीश चंद यादव, नंदलाल यादव सहित पुलिसकर्मियों मौजूद रहे।

रक्षाबंधन कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक नीरज त्रिपाठी ने बताया कि नागरिकों में सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए पुलिस बल नियुक्त है। पुलिस समाज में शांति और व्यवस्था की रखवाली करती है और साथ ही अपराध को रोकने और घटित अपराधों की जांच करती है। कार्यक्रम की इसी कड़ी में विद्यालय के प्रिंसिपल राघवेंद्र पाठक ने बताया की पुलिस कानून के रखवालों कि भूमिका निभाती है ताकि हरेक व्यक्ति और स्वयं पुलिस हर कदम पर कानून का पालन करें। पुलिस बल यदि न रहे तो समाज में अनेक अव्यस्था फैल जाएगी। कार्यक्रम में स्कूल की छात्रा, राधा, सुनीता, अंशिका, रितु, प्रीति, लक्ष्मी, गुड़िया ,सिंधू, ख़ुशी आदि मौजूद रहीं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 August 2025, 8:35 PM IST