हिंदी
भारतीय महिला टीम की सबसे युवा खिलाड़ी जी. कमलिनी ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे T20 मैच में बाउंड्री लाइन के पास शानदार कैच पकड़कर अपने इंटरनेशनल करियर का पहला कैच लिया। उनके इस यादगार पल के साथ-साथ भारत की दमदार बल्लेबाजी के दम पर सीरीज़ में लगातार चौथी जीत दर्ज की।
जी. कमलिनी (Img: Internet)
Thiruvananthapuram: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज़ में भारत ने चौथे मैच में भी जीत दर्ज की। इस मैच में सबसे चर्चा का विषय रही टीम की सबसे युवा खिलाड़ी जी. कमलिनी, जिन्होंने बाउंड्री लाइन के पास एक शानदार कैच पकड़ा।
19वें ओवर में अरुंधति रेड्डी की गेंद पर लॉन्ग-ऑन की ओर शॉट खेलने की कोशिश करने वाली श्रीलंकाई बल्लेबाज कविशा की गेंद पर कमलिनी ने तेज़ दौड़ लगाई। शुरू में गेंद उनके हाथों से फिसली, लेकिन लगातार चार कोशिशों के बाद उन्होंने कैच पूरा किया। इस कैच ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
जी. कमलिनी ने WPL फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस के लिए भी इतिहास रचा है। उन्होंने 18 फरवरी 2025 को सिर्फ 16 साल और 213 दिन की उम्र में WPL में डेब्यू किया था। इस रिकॉर्ड के साथ वह WPL में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं। उनके डेब्यू कैच और अब इंटरनेशनल करियर का पहला कैच उनके प्रतिभाशाली और तेज़ फील्डिंग स्किल्स को साबित करता है।
Kamalini's first catch in International Cricket ✨#AaliRe #MumbaiIndians #INDvSL pic.twitter.com/gFj8nBagvn
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 28, 2025
चौथे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 221 रन बनाए। स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 162 रन की विशाल साझेदारी की। शैफाली ने 48 गेंदों में 80 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 46 गेंदों में 79 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर (16 नॉट आउट) और ऋचा घोष (40 नॉट आउट) ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की तेज़ साझेदारी कर स्कोर को और मजबूत किया। इस तरह भारत ने निर्धारित ओवरों में 221 रन तक पहुँचकर श्रीलंका के सामने चुनौती पेश की।
यह भी पढ़ें- कौन हैं भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जर्सिस वाडिया? BBL में ढाया कहर
जवाब में, श्रीलंका ने 6 विकेट खोकर केवल 191 रन बनाए। कप्तान चमारी अथापथ्थु ने 37 गेंदों में 52 रन बनाकर टीम का स्कोर बढ़ाया। हसिनी परेरा ने 20 गेंदों में 33 रन बनाए और इमेषा दुलानी ने 29 रन जोड़े। भारतीय गेंदबाजों में अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि श्री चरानी ने 1 विकेट लिया।