

एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब दोनों टीमें एशिया कप के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
सूर्याकुमार यादव और सलमान अली आगा (Img: Internet)
Dubai: रविवार, 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मैच में क्रिकेट फैंस को काफी मजा आने वाला है। क्योंकि ऐसा पहली बार होने वाला है जब दोनों टीमें फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी।
एशिया कप के 41 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इससे पहले दोनों टीमें केवल लीग और सुपर फोर चरणों में टकराई थीं, लेकिन फाइनल में आमना-सामना कभी नहीं हुआ था।
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में है और अब तक खेले गए सभी चार मैच जीत चुकी है। भारत ने लीग स्टेज और सुपर फोर दोनों में पाकिस्तान को हराया है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और अब लक्ष्य होगा पाकिस्तान को तीसरी बार हराकर रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीतना।
भारतीय टीम (Img: Internet)
पाकिस्तान ने एशिया कप में अब तक केवल दो बार खिताब जीता है वर्ष 2000 और 2012 में। टीम ने इस बार सुपर फोर में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2022 में एशिया कप फाइनल खेला था, जहां वह उपविजेता रहा था। अब टीम बदला लेने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इतिहास भारत के पक्ष में है, लेकिन फाइनल मुकाबले में किसी भी टीम को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है। खासकर तब जब पाकिस्तान बदला लेने के इरादे से उतरेगा।
एशिया कप 2025 का फाइनल रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। इससे पहले दोनों टीमें बांग्लादेश को हराकर फाइनल में पहुंची थीं, भारत ने बांग्लादेश को 41 रनों से हराया, जबकि पाकिस्तान ने 11 रनों से जीत हासिल की।
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट में दो बार हराया है। अब फाइनल में तीसरी बार भिड़ंत होगी, जहाँ भारतीय टीम “हैट्रिक जीत” के साथ इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। वहीं, पाकिस्तान हर हाल में इस बार भारत को रोकने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है।