

एशिया कप 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला दुबई में रात 8 बजे खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के पास बड़े रिकॉर्ड तोड़ने और रचने का मौका है।
अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह (Img: Internet)
Dubai: इन दिनों यूएई में एशिया कप 2025 की जबरदस्त धूम है और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें आज रविवार के सबसे चर्चित मुकाबले पर टिकी हैं। टीम इंडिया, जो अपना पहला मुकाबला 9 विकेट से जीत चुकी है, आज दुबई में पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर पहले विरोध के सुर उठे थे, लेकिन इसके बावजूद यह मुकाबला तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह इतिहास रचने की कराग पर खड़े हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए यह मैच बेहद खास हो सकता है। बुमराह अभी तक 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं और वह भारत के पूर्व तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं। अगर वह आज पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट ले लेते हैं, तो वह भुवी को पीछे छोड़कर अकेले चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
जसप्रीत बुमराह (Img: Internet)
भुवनेश्वर कुमार भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 87 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 90 विकेट चटकाए हैं। भुवी ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2022 में खेला था। वर्तमान में वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू टी20 लीग्स में शानदार प्रदर्शन कर वह वापसी की कोशिशों में लगे हैं।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह आज इतिहास रच सकते हैं। अर्शदीप अब तक 63 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं और वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर वह आज एक और विकेट लेते हैं, तो वह 100 विकेट पूरे करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 फॉर्मेट में अब तक कुल 13 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 10 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान केवल 3 मैच ही जीत सका है। दोनों टीमें आखिरी बार जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आमने-सामने हुई थीं, जहां भारत ने सुपर 8 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर बाहर कर दिया था।
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान: सैम अयूब, साहिबज़ादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद और सूफियान मुकीम।