IND vs UAE: आज इतिहास रचने वाले हैं अर्शदीप सिंह! टी20 में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले गेंदबाज

एशिया कप 2025 में भारत आज यूएई के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगा, जहां तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। अर्शदीप अगर एक विकेट लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 September 2025, 5:05 PM IST
google-preferred

Dubai: टीम इंडिया आज एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच कई मायनों में खास होने वाला है, लेकिन सबकी नजरें भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर टिकी होंगी, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रचने से महज एक विकेट दूर हैं।

अर्शदीप के पास इतिहास रचने मौका

अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 99 विकेट झटके हैं। उनका गेंदबाजी औसत 18.30 और इकॉनमी रेट 8.29 है। अगर वह यूएई के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में एक और विकेट ले लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज के नाम नहीं है, और अर्शदीप इसे तोड़ने के बेहद करीब हैं।

अर्शदीप रचेंगे इतिहास (Img: Internet)

हार्दिक पांड्या भी रेस में

अर्शदीप के बाद मौजूदा भारतीय टीम में जो खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के सबसे नजदीक हैं, वो हैं हार्दिक पांड्या। पांड्या ने अब तक 94 विकेट झटके हैं और उन्हें 100 विकेट पूरे करने के लिए 6 विकेट की जरूरत है। यदि वह इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छे प्रदर्शन करते हैं, तो वह भी जल्द ही इस खास क्लब में शामिल हो सकते हैं।

भारत के टॉप विकेट टेकर

टी20 इंटरनेशनल में भारत के टॉप विकेट लेने वालों की सूची में अब नए नाम सामने आ रहे हैं। जहां युजवेंद्र चहल (96 विकेट) और भुवनेश्वर कुमार (90 विकेट) जैसे अनुभवी खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह 89 विकेट के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं। बुमराह को भी यह माइलस्टोन जल्द ही हासिल हो सकता है, अगर वह लगातार खेलते रहें।

भारत के टॉप 5 टी20 विकेट टेकर

  • अर्शदीप सिंह – 99
  • युजवेंद्र चहल – 96
  • हार्दिक पांड्या – 94
  • भुवनेश्वर कुमार – 90
  • जसप्रीत बुमराह – 89

वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू

एशिया कप 2025 भारत के लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि यह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का अहम हिस्सा भी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया नई ऊर्जा के साथ मैदान में उतरेगी, वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में रणनीति भी नई होगी।

टीम चयन को लेकर कुछ चुनौतियां सामने हैं। शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने के बाद प्लेइंग इलेवन में स्थान तय करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। संजू सैमसन की जगह को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। वहीं, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से किन दो स्पिनरों को मौका मिलेगा, यह भी देखना दिलचस्प होगा।

Location :