IND vs UAE: भारत के लिए घातक होगा UAE का ये विस्फोटक बल्लेबाज! जड़ चुका है गिल-अभिषेक से ज्यादा शतक

एशिया कप 2025 में भारत आज UAE से भिड़ेगा, लेकिन यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। जानिए उनके रिकॉर्ड और हालिया प्रदर्शन के बारे में विस्तार से…

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 September 2025, 2:39 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला आज भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भले ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है, लेकिन यूएई का एक बल्लेबाज़ ऐसा है जो भारतीय गेंदबाज़ों के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। यह खिलाड़ी है यूएई का कप्तान मोहम्मद वसीम, जिनका टी20 करियर बेहद प्रभावशाली रहा है।

कौन है यूएई का रन मशीन?

यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2922 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाज़ी औसत और स्ट्राइक रेट दोनों शानदार हैं। खास बात यह है कि वसीम ने टी20 फॉर्मेट में अब तक 3 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं।

मोहम्मद वसीम (Img: Internet)

यह आंकड़ा उन्हें न सिर्फ यूएई का टॉप बल्लेबाज बनाता है, बल्कि भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले भी उन्हें खास बनाता है। भारत के अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज अब तक टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक नहीं लगा पाए हैं। ऐसे में वसीम को हल्के में लेना भारत के लिए भारी पड़ सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ किया था कमाल

मोहम्मद वसीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था। यूएई ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी और वसीम की बल्लेबाजी उसमें निर्णायक साबित हुई। उन्होंने सीरीज़ के तीनों मैचों में अर्धशतक जमाए और कुल 143 रन बनाए।

उनकी इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। उन्होंने बांग्लादेश जैसे मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के खिलाफ आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ बल्लेबाजी की, जो दर्शाता है कि वह बड़े मैचों में दबाव में भी शानदार खेल दिखा सकते हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए 4 शतक

मोहम्मद वसीम ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 4 शतक लगाए हैं, जिनमें से 3 टी20 में और 1 शतक वनडे फॉर्मेट में है। उनके इस रिकॉर्ड को देखकर यह स्पष्ट है कि वह अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख बदल सकते हैं। भारत के खिलाफ आज के मुकाबले में यूएई की सबसे बड़ी उम्मीद वही होंगे।

भारत को वसीम से सतर्क रहना होगा

भारतीय गेंदबाजों को मोहम्मद वसीम के खिलाफ खास रणनीति बनानी होगी। यदि भारत उन्हें जल्दी आउट नहीं कर सका, तो यह मैच काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी भारत के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन सकती है।

Location :