Asia Cup 2025: कहां देखें India vs UAE का लाइव मुकाबला? जानें पूरी जानकारी

एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला आज भारत और यूएई के बीच दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया जहां जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी, वहीं यूएई बड़ा उलटफेर करने के इरादे से उतरेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 September 2025, 1:07 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो गया है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत आज 10 सितंबर से करने वाला है। आज भारत और यूएई के बीच मैच दुबई में खेला जाएगा। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। ऐसे में चलिए जानते हैं फैंस इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं।

क्या कहते हैं रिकॉर्ड?

भारत और यूएई के बीच अब तक सिर्फ एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हुआ है। यह मैच 2016 में खेला गया था, जिसमें भारत ने यूएई को 9 विकेट से हराया था। उस मैच के बाद से दोनों टीमों ने कभी आमने-सामने मुकाबला नहीं किया। इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एक संतुलित और मजबूत यूनिट के रूप में मैदान में उतरेगी।

भारत का एशिया कप में प्रदर्शन

भारत ने टी20 फॉर्मेट में एशिया कप का पहला खिताब 2016 में जीता था। उस संस्करण में भारत ने अपने सभी पांचों मैच जीते थे। 2022 में हालांकि टीम को कुछ झटके लगे और पाकिस्तान तथा श्रीलंका से हार के कारण फाइनल में जगह नहीं बना सकी। लेकिन इस बार टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण देखने को मिल रहा है।

यूएई का हालिया प्रदर्शन

यूएई ने पिछले 12 महीनों में 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से उसने 20 में जीत दर्ज की और 6 में हार झेली। हालांकि, हाल ही में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ हुई त्रिकोणीय सीरीज़ में उसे जीत नहीं मिली। एशिया कप में यूएई ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 3 में जीत और 4 में हार मिली है।

कब और कहां देखें भारत बनाम यूएई मैच

यह मैच शाम 8 बजे IST (6:30 PM UAE समय) से शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे IST पर होगा। लाइव टेलीकास्ट के लिए आप Sony Sports 1, Sony Sports 3 (हिंदी), Sony Sports 4, और Sony Sports 5 चैनल्स देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप पर उपलब्ध होगी, जिसके लिए सब्सक्रिप्शन ज़रूरी है। इसके अलावा, FanCode ऐप पर ₹35 के पास के साथ भी यह मैच लाइव देखा जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

यूएई: अलिशान शरफु, मोहम्मद वसीम (कप्तान), जुनैद खान, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, हर्षित कौशिक, हैदर अली, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह।

Location :