

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगी। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से शुरू होगा। भारत इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भारत और यूएई (Img: X)
Dubai: एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम आज अपना पहला मैच खेलेगी। बुधवार, 10 सितंबर को टीम इंडिया का मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत जहां एक बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगा, वहीं UAE जैसी टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है।
भारत और यूएई दोनों ही टीमें ग्रुप-ए का हिस्सा हैं। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि एशिया कप के सबसे अहम वेन्यू में से एक है। भारतीय समयानुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस शाम 7:30 बजे होगा। यह मुकाबला टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद अहम है क्योंकि जीत के साथ शुरुआत करने से आत्मविश्वास मिलता है और टीम को ग्रुप स्टेज में बढ़त मिलती है।
टीम इंडिया आज दुबई में #AsiaCup2025 का आगाज यूएई के खिलाफ करने वाली है। मैच रात 8 बजे से शुरू होगा। #INDvsUAE #AsiaCup #Cricket pic.twitter.com/eGsed5eUas
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 10, 2025
अगर दोनों टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बात करें, तो भारत और यूएई अब तक सिर्फ एक बार टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने आए हैं। यह मैच 2016 में एशिया कप के दौरान खेला गया था, जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं वनडे क्रिकेट में भी दोनों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं और सभी में भारत ने जीत हासिल की है। आखिरी बार दोनों टीमें 2015 के वनडे वर्ल्ड कप में भिड़ी थीं।
भारतीय टीम हाल के महीनों में बेहतरीन फॉर्म में रही है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया ने कुल 27 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से 24 में जीत हासिल की है और केवल 3 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। यह रिकॉर्ड दिखाता है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम कितनी मजबूत है और क्यों इसे एशिया कप 2025 का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
भले ही यूएई की टीम रैंकिंग में भारत से कहीं पीछे है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में कभी भी कोई टीम चौंका सकती है। ऐसे में भारत को पूरी तैयारी और रणनीति के साथ मैदान में उतरना होगा। छोटी टीमों के खिलाफ आत्मसंतुष्टि अक्सर उल्टा पड़ सकती है, इसलिए भारत को हर विभाग में सतर्क रहना होगा।