T20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश की छुट्टी, स्कॉटलैंड को मिला मौका, रिची बेरिंगटन की कप्तानी में टीम घोषित

बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह मिली। रिची बेरिंगटन की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम घोषित, ग्रुप C में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अन्य टीमों से चुनौती लेने उतरेगी।

Updated : 27 January 2026, 4:18 PM IST
google-preferred

New Delhi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बड़े उलटफेर से बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और स्कॉटलैंड को अचानक विश्व कप में खेलने का मौका मिल गया है। इस अप्रत्याशित अवसर के मिलते ही स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बिना देरी किए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। रिची बेरिंगटन की कप्तानी में स्कॉटलैंड की टीम अब वैश्विक मंच पर खुद को साबित करने के इरादे से उतरेगी।

कैसे हुई टीम की वापसी

स्कॉटलैंड की यह एंट्री इसलिए भी खास मानी जा रही है, क्योंकि टीम पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। यूरोपियन क्वालीफायर में इटली के खिलाफ हार के बाद उसका सफर वहीं थम गया था। हालांकि परिस्थितियां तब बदलीं, जब बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया और वेन्यू बदलने की मांग की। आईसीसी द्वारा मांग ठुकराए जाने के बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और स्कॉटलैंड को उसकी जगह शामिल किया गया।

Cricket News: रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड,बने दुनिया दूसरे बल्लेबाज

रिची बेरिंगटन को सौंपी कमान

टीम की कमान अनुभवी खिलाड़ी रिची बेरिंगटन को सौंपी गई है। चयनकर्ताओं को भरोसा है कि उनका अनुभव और नेतृत्व कौशल युवा खिलाड़ियों को दबाव भरे मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करेगा। स्कॉटलैंड ने 15 खिलाड़ियों की मुख्य टीम चुनी है, जबकि दो ट्रैवलिंग रिजर्व और तीन नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी भी रखे गए हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर टीम में बदलाव किया जा सके।

भारत में होंगे लीग मुकाबले

स्कॉटलैंड टीम को ग्रुप C में जगह मिली है, जहां उसका सामना वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, इटली और नेपाल से होगा। आईसीसी ने स्कॉटलैंड के लिए वही शेड्यूल लागू किया है, जो पहले बांग्लादेश के लिए तय किया गया था। और साथ ही टीम अपने सभी लीग मुकाबले भारत में खेलेगी।

स्कॉटलैंड अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी 2026 को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलेगा। इसके बाद 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ंत होगी, ये दोनों मैच भी कोलकाता में ही होंगे और ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा।

Uttarakhand News: नैनीताल आज भी संजोए बैठा है धर्मेंद्र की ‘हुकूमत’ शूटिंग का वो यादगार फिल्मी दौर

अचानक मिली इस एंट्री के बावजूद स्कॉटलैंड की टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। बड़े नामों से सजे ग्रुप में स्कॉटलैंड के सामने खुद को साबित करने की कड़ी चुनौती होगी, लेकिन यही मौका उसके लिए इतिहास रचने का भी बन सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 27 January 2026, 4:18 PM IST

Advertisement
Advertisement