हिंदी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बहिष्कार की चर्चाओं के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। टीम में बाबर आजम की वापसी और हारिस रऊफ का बाहर होना सबसे बड़ा फैसला रहा।
T20 वर्ल्ड कप के लिए पाक की टीम का ऐलान (Img: Google)
New Delhi: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर जहां एक ओर बहिष्कार की अटकलें तेज हैं, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा, जबकि पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा। टीम की कमान सलमान अली आगा को सौंपी गई है, जो पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी करते नजर आएंगे।
टीम चयन की सबसे बड़ी खबर पूर्व कप्तान बाबर आजम की वापसी है। लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे बाबर को एक बार फिर मौका दिया गया है। उनके अनुभव और बड़े मैचों के दबाव को संभालने की क्षमता को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताया है। हालांकि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद बाबर के स्ट्राइक रेट को लेकर काफी सवाल उठे थे, लेकिन बोर्ड ने आलोचनाओं से ऊपर उठकर उन्हें टीम में शामिल किया।
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर ICC सख्त, PCB को दी ये चेतावनी
हाल के महीनों में बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलते नजर आए थे, जहां उनका प्रदर्शन औसत रहा और स्ट्राइक रेट भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। इसके बावजूद PCB का मानना है कि बाबर का क्लास और अनुभव बड़े टूर्नामेंट में टीम के काम आ सकता है। ऐसे में वर्ल्ड कप बाबर के लिए खुद को फिर से साबित करने का बड़ा मंच होगा।
इस टीम से सबसे चौंकाने वाला फैसला स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को बाहर करना रहा। 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले रऊफ की गैरमौजूदगी खल सकती है। हालांकि पाकिस्तान के पास अब भी शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और फहीम अशरफ जैसे खतरनाक तेज गेंदबाज हैं, जो किसी भी बल्लेबाजी क्रम को झकझोरने में सक्षम हैं।
ICC Mens T20 World Cup: बांग्लादेश की उम्मीदें लगभग खत्म, स्कॉटलैंड को मिल सकता है वर्ल्ड कप टिकट
इस बार PCB ने युवाओं पर भी खास भरोसा दिखाया है। टीम में कुल 6 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। इनमें फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, उस्मान तारीक और साहिबजादा फरहान जैसे नाम शामिल हैं।
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, ख्वाजा नाफे (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), सैम अयूब, शाहीन अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक।