निचलौल सुपर लीग 2026: पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने किया उद्घाटन, खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

निचलौल सुपर लीग 2026 (सीजन-1) का भव्य शुभारंभ किसान इंटर कॉलेज, निचलौल में हुआ। पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। ग्रामीण क्रिकेट प्रतिभाओं को मंच देने वाली इस लीग में दूर-दराज से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Maharajganj: ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित निचलौल सुपर लीग 2026 (सीजन-1) क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किसान इंटर कॉलेज, दामोदरी पोखरा निचलौल के खेल मैदान में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं सिसवा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला बड़ा मंच

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता निचलौल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसमें न केवल महराजगंज जनपद बल्कि आसपास के जिलों और दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट का उद्देश्य उन युवाओं को मंच देना है, जो संसाधनों के अभाव में अपनी प्रतिभा को आगे नहीं बढ़ा पाते।

खेल मैदान में उमड़ा जनसैलाब

उद्घाटन समारोह के दौरान खेल प्रेमियों, स्थानीय नागरिकों और युवाओं की भारी भीड़ देखने को मिली। चारों ओर क्रिकेट का जुनून साफ नजर आया। ढोल-नगाड़ों और तालियों की गूंज के बीच खिलाड़ियों ने मैदान में कदम रखा, जिससे पूरा वातावरण खेलमय हो गया।

दूल्हा या फिल्मी हीरो? FA9LA गाने पर सोशल मीडिया पर छाई स्टाइलिश एंट्री, यूजर्स हुए फिदा; देखें Viral Video

खेल अनुशासन और नेतृत्व की सीख देता है

मुख्य अतिथि सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता विकसित करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के आयोजन छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

17 से 25 जनवरी तक होंगे रोमांचक मुकाबले

निचलौल सुपर लीग 2026 का आयोजन 17 जनवरी 2026 से 25 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस दौरान विभिन्न टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।

बरेली में चोरी की बैटरियों का नेटवर्क उजागर, एसओजी और स्थानीय पुलिस की कार्रवाई से मचा हडकंप

विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार

आयोजक समिति की ओर से विजेता टीमों के लिए शानदार पुरस्कारों की घोषणा की गई है। प्रथम विजेता टीम को एक बाइक और द्वितीय विजेता टीम को 35,000 रुपये नकद पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।

कई गणमान्य लोग रहे मौजूद

उद्घाटन समारोह में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, सतीश यादव, विजय तिवारी, संजय यादव, अमरनाथ यादव, हीरालाल जख्मी, दिनेश यादव सहित कई वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, आयोजक समिति के सदस्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

आयोजकों की अपील

आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस ऐतिहासिक खेल आयोजन को सफल बनाएं। निचलौल सुपर लीग को लेकर पूरे क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, जो आने वाले दिनों में और भी चरम पर पहुंचने की उम्मीद है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 24 January 2026, 3:05 PM IST

Advertisement
Advertisement