रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दहेज केस का फरार आरोपी एयरपोर्ट से गिरफ्तार

रामनगर कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब ढाई साल से फरार चल रहे आरोपी पति को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 January 2026, 4:57 PM IST
google-preferred

Ramnagar: रामनगर कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब ढाई साल से फरार चल रहे आरोपी पति को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की।

22 जून 2023 को दर्ज हुआ था मामला

पुलिस के अनुसार, 22 जून 2023 को रामनगर निवासी पूनम पडलिया ने अपने पति राकेश उनियाल और ननद के खिलाफ रामनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पति और ननद द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और दहेज की मांग को लेकर लगातार घरेलू उत्पीड़न किया जा रहा था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।

बर्फ की सफेद चादर में लिपटा नैनीताल, ठंड बढ़ी तो गर्म हुआ पर्यटन कारोबार

बार-बार दबिश के बावजूद हाथ नहीं आया आरोपी

मामले की जांच कर रही महिला उप निरीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी गई, लेकिन हर बार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। लंबे समय तक गिरफ्तारी न होने के कारण आरोपी की तलाश पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।

कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी, विदेश में होने का चला पता

आरोपी की लगातार फरारी को देखते हुए जांच अधिकारी ने न्यायालय से गैर-जमानती वारंट (NBW) प्राप्त किया। इसके बाद जब आरोपी के संबंध में और जानकारी जुटाई गई, तो पता चला कि आरोपी राकेश उनियाल वर्तमान में नाइजीरिया में रह रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने दिल्ली स्थित एम्बेसी के माध्यम से आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कराया।

आईजीआई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी

शुक्रवार को आईजीआई एयरपोर्ट, दिल्ली से रामनगर पुलिस को सूचना मिली कि लुकआउट नोटिस के आधार पर आरोपी राकेश उनियाल को एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई

दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रामनगर लाया गया और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच और विधिक कार्रवाई जारी है।

Rudraprayag: बर्फबारी के कारण कई सड़कें बाधित, आवाजाही सुचारु करने में जुटी ITBP, पर्यटक बढ़े

फरार आरोपियों पर सख्ती का संदेश

रामनगर पुलिस की इस कार्रवाई को लंबे समय से फरार आरोपियों के खिलाफ एक सख्त और प्रभावी संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से बचने की कोशिश करने वाले आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

 

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 24 January 2026, 4:57 PM IST

Advertisement
Advertisement