धान खरीद में लापरवाही के आरोप, अजीतमल उपमंडी प्रथम क्रय केंद्र पर किसानों ने किया हंगामा

जनपद औरैया के अजीतमल उपमंडी स्थित प्रथम धान क्रय केंद्र पर धान खरीद में गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप सामने आए हैं। किसानों की लगातार शिकायतों के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 January 2026, 6:37 PM IST
google-preferred

Auraiya: जनपद औरैया के अजीतमल उपमंडी स्थित प्रथम धान क्रय केंद्र पर धान खरीद में गंभीर अनियमितताओं और लापरवाही के आरोप सामने आए हैं। किसानों की लगातार शिकायतों के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। किसानों का आरोप है कि केंद्र पर न तो समय से धान की खरीद हो रही है और न ही जिम्मेदार अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं।

किसानों की शिकायत पर बजरंग दल ने खोला मोर्चा

धान खरीद में हो रही कथित गड़बड़ियों को लेकर किसानों की शिकायत पर बजरंग दल विभाग संयोजक दीपक वर्मा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। दीपक वर्मा इटावा, औरैया और पुखरायां के प्रभारी भी हैं। उन्होंने किसानों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और क्रय केंद्र पर हो रही कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।

Watch Video: प्रतापगढ़ पहुंचे गोविंदा, माघ मेले की व्यवस्थाओं की जमकर की तारीफ

खरीद में देरी और फोन न उठाने का आरोप

किसानों ने बताया कि धान क्रय केंद्र पर खरीद प्रक्रिया में लगातार देरी की जा रही है। कई किसान कई-कई दिनों से लाइन में लगे हैं, लेकिन उनकी फसल की तौल नहीं हो पा रही है। किसानों का आरोप है कि जब वे इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों को फोन करते हैं, तो फोन नहीं उठाया जाता, जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाती है।

केंद्र प्रभारी से की गई बातचीत

मौके पर बजरंग दल संयोजक दीपक वर्मा ने केंद्र प्रभारी मनोज कुमार (SMI) से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को उनके सामने रखा। इस दौरान किसानों ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की और जल्द समाधान की मांग की। हालांकि, बातचीत के बावजूद मौके पर कोई ठोस समाधान निकलता नजर नहीं आया।

दलालों और कर्मचारियों की मिलीभगत का आरोप

किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर प्रति कुंतल 150 से 200 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। उनका कहना है कि दलालों और SMI की मिलीभगत से उन्हीं किसानों का धान खरीदा जा रहा है, जो अतिरिक्त पैसा देने को तैयार हैं। ईमानदार किसानों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है।

जिलाधिकारी से शिकायत की चेतावनी

समाधान न होने पर बजरंग दल विभाग संयोजक दीपक वर्मा ने जिलाधिकारी औरैया से पूरे मामले की लिखित शिकायत करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही धान खरीद में पारदर्शिता नहीं लाई गई और किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो इसे लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Republic Day 2026: परेड से प्लेट तक तिरंगा, घर पर बनाएं आसान स्पेशल डिशेज

प्रशासन से जांच की मांग

किसानों और बजरंग दल ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों व दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि किसानों को न्याय मिल सके।

Location : 
  • Auraiya

Published : 
  • 24 January 2026, 6:37 PM IST

Advertisement
Advertisement