Mainpuri Crime: ससुराल से लौटते युवक की संदिग्ध मौत, मैनपुरी में फैली सनसनी

Mainpuri Crime: Suspicious death of a young man returning from his in-laws’ house, sensation spread in Mainpuri

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 January 2026, 7:06 PM IST
google-preferred

Mainpuri: जनपद मैनपुरी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान करन, निवासी ग्राम बरौलिया, थाना औंछा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि करन अपनी ससुराल गया हुआ था और वहां से लौटते समय उसका शव कुरावली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनई और कालेखेत के बीच संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट के स्पष्ट निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे मामला और अधिक रहस्यमय बन गया है।

सोनभद्र में गोवंश तस्करी पर बड़ा प्रहार, जंगल के रास्ते ले जाए जा रहे थे पशु; पुलिस ने दो आरोपी को दबोचा

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल, प्रथम दृष्टया सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।

परिजनों ने लगाया जहर देने का आरोप

मृतक के परिजनों ने इस मामले को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि करन की मौत स्वाभाविक नहीं है। परिजनों का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर करन को दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि करन का अपनी पत्नी और ससुराल वालों से पहले से विवाद चल रहा था, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई है।

‘पूरी तरह स्वस्थ था करन’

मृतक के परिजन विपिन कुमार ने बताया कि करन पूरी तरह स्वस्थ था और ससुराल जाते समय उसे किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं थी। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है।

ससुराल पक्ष से होगी पूछताछ

पुलिस का कहना है कि मामले में ससुराल पक्ष से भी पूछताछ की जाएगी। सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी निर्दोष को परेशान नहीं किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

रामनगर आमडंडा क्षेत्र में भीषण अग्निकांड, घर और गौशाला में लगी आग; जानिये ताजा अपडेट

इलाके में चर्चाओं का दौर

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 24 January 2026, 7:06 PM IST

Advertisement
Advertisement