Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट

 मेरठ से दुपहिया वाहन चोरी कर उन्हें मुजफ्फरनगर में ठिकाने लगाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को मंसूरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू और रिगन के रूप में हुई है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 January 2026, 3:46 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar:  मेरठ से दुपहिया वाहन चोरी कर उन्हें मुजफ्फरनगर में ठिकाने लगाने वाले दो शातिर वाहन चोरों को मंसूरपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सोनू और रिगन के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।

संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई देर रात संदिग्ध वाहन चेकिंग के दौरान की गई। आरोपी दिल्ली–देहरादून नेशनल हाईवे 58 के किनारे स्थित बंद पड़ी पालीवाल फैक्ट्री में छिपाए गए चोरी के दुपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस ने दोनों को मौके से दबोच लिया।

घंटों का काम मिनटों में! ChatGPT के ये 10 ट्रिक्स, लेकिन हर कोई इन्हें नहीं जानता; जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

बंद फैक्ट्री में छिपाए जाते थे चोरी के वाहन

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे मेरठ जनपद से दुपहिया वाहन चोरी करते थे और फिर उन्हें मुजफ्फरनगर की इस बंद फैक्ट्री में लाकर छिपा देते थे। मौका मिलने पर वे इन वाहनों के पार्ट्स अलग-अलग कर बाजार में बेचते थे और इससे मोटा मुनाफा कमाते थे।

पांच बाइक, दो तमंचे और कारतूस बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बंद पड़ी फैक्ट्री से पांच चोरी की मोटरसाइकिल, दो अवैध तमंचे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लंबे आपराधिक इतिहास की आशंका

बताया जा रहा है कि इन दोनों शातिर वाहन चोरों का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा हो सकता है। पुलिस फिलहाल उनके पुराने रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है। पूछताछ के दौरान और भी चोरी की बाइकों से जुड़े सुराग हाथ लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

ऑपरेशन सील के तहत हुई कार्रवाई: सीओ

इस संबंध में जानकारी देते हुए सीओ खतौली रामआशीष यादव ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन सील अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत मंसूरपुर थाना पुलिस ने यह सफलता हासिल की है। उन्होंने बताया कि आरोपी सोनू और रिगन क्रमशः हापुड़ और मेरठ के निवासी हैं। पूछताछ में सामने आए अन्य नामों पर भी कार्रवाई की जा रही है। बरामदगी के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।

हत्या या हादसा? गाड़ी पर लिखा ‘भारत सरकार’ और 8 किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटता रहा युवक…. चालक को भनक तक नहीं!

जेल भेजे गए आरोपी

पूछताछ पूरी होने के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आगे भी इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी संभव है।

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 24 January 2026, 3:46 PM IST

Advertisement
Advertisement