हत्या या हादसा? गाड़ी पर लिखा ‘भारत सरकार’ और 8 किलोमीटर तक कार के नीचे घिसटता रहा युवक…. चालक को भनक तक नहीं!

बदायूं में एक दर्दनाक हादसे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस कार के नीचे युवक का शव 8 किलोमीटर तक घिसटता रहा, उस पर ‘भारत सरकार’ लिखा था। चालक अनजान होने का दावा कर रहा है, लेकिन हादसे की भयावहता कई संदेह पैदा कर रही है।

Updated : 24 January 2026, 12:25 PM IST
google-preferred

Badaun: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल इलाके में एक युवक का शव कार के नीचे फंसा हुआ करीब 8 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटता रहा। यह भयावह मंजर तब सामने आया, जब पीछे चल रहे एक वाहन चालक ने कार सवार को इशारा कर रोकने की कोशिश की और कार रुकने के बाद नीचे फंसा शव दिखाई दिया।

राहगीर की सूचना के बाद रुकी कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सामान्य गति से चल रही थी, लेकिन पीछे से आ रहे वाहन चालक को कुछ असामान्य दिखाई दिया। उसने कार चालक को बार-बार संकेत देकर रोका। जैसे ही कार रोकी गई, आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। जब लोगों ने कार के नीचे झांककर देखा तो सभी सन्न रह गए। युवक का शव कार के नीचे बुरी तरह फंसा हुआ था और शरीर पर घिसटने के गंभीर निशान थे।

Badaun News: बदायू में शराबी युवक का खौफनाक कदम; पेट्रोल डालकर किया ये काम

मृतक की पहचान और पुलिस की कार्रवाई

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद कार के नीचे से बाहर निकलवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान घलेंद्र पुत्र चुन्नी लाल, निवासी रायपुर बुजुर्ग, थाना बिल्सी के रूप में बताई जा रही है। हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शव के पास से मिला आधार कार्ड मृतक का ही है या किसी अन्य व्यक्ति का।

चालक का दावा: हादसे की नहीं थी जानकारी

कार चालक परवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह बदायूं शहर की मंडी समिति से अपनी खाद-बीज की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। उनके अनुसार, रास्ते में किसी अज्ञात स्थान पर युवक उनकी कार के नीचे फंस गया, लेकिन उन्हें इसका बिल्कुल भी आभास नहीं हुआ। चालक का दावा है कि कार में किसी तरह का झटका या आवाज महसूस नहीं हुई, जिससे उन्हें संदेह होता।

Tragic Accident in Badaun

घटना की जानकारी देता युवक

'भारत सरकार' लिखी कार पर उठे सवाल

इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जिस कार के नीचे शव फंसा था, उस पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ है। स्थानीय लोगों और पुलिस दोनों के मन में यह सवाल है कि क्या चालक को वाकई 8 किलोमीटर तक कार के नीचे कुछ फंसे होने का अहसास नहीं हुआ। सड़क पर शव के घिसटने के निशान और युवक की हालत इस बात की ओर इशारा कर रही है कि हादसा बेहद भयावह रहा होगा।

हत्या या हादसा? हर एंगल से जांच

पुलिस अब इस मामले को केवल सड़क हादसा मानकर नहीं चल रही है। यह भी जांच की जा रही है कि युवक की मौत किसी अन्य स्थान पर हुई और शव को जानबूझकर या अनजाने में कार के नीचे फंसा दिया गया। घटनास्थल और रास्ते के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक कब और कहां कार के नीचे फंसा।

Badaun News: भाजपा नेता के बेटे की तेज रफ्तार थार की टक्कर, सिपाही से कथित मारपीट का आरोप

पुलिस ने शुरू की गहन जांच

पुलिस ने बिल्सी थाने को भी मामले की सूचना दे दी है। मृतक के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही और गंभीर अपराध दोनों के तौर पर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि इस दर्दनाक घटना की सच्चाई सामने आ सके।

Location : 
  • Badaun

Published : 
  • 24 January 2026, 12:25 PM IST

Advertisement
Advertisement