विवेचनाओं में सुस्ती पर एसपी सोमेन्द्र मीणा सख्त, तीन थानेदार तलब; जानिए क्या हुआ
महराजगंज में पुलिस अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाते हुए सिंदुरिया, भिटौली और पनियरा के थानेदारों को तलब किया। अर्दली रूम में छह माह से लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी, वारंटियों की धरपकड़ और संवेदनशील मामलों के त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।