

थाना बृजमनगंज क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता की मौत से सनसनी फैली हुई है। पुलिस पहुंचकर सभी साक्ष्यों की जांच कर रही है। मृतका का विवाह इसी वर्ष 5 मई 2025 को हुआ था। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है। पढ़ें बृजमनगंज का सनसनीखेज मामला
थाना बृजमनगंज
Maharajganj: महराजगंज जनपद के थाना बृजमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा मटिहनवा टोला ओरियारपुर गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से गांव मे हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सभी साक्ष्यों की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ग्राम सभा मटिहनाव टोला ओरियापुर गांव की एक 20 वर्षीय नवविवाहिता ने घर में दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान रीत पत्नी आकाश यादव के रूप में हुई है, जिसका विवाह इसी वर्ष 5 मई 2025 को हुआ था। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
वहीं दूसरी तरफ, पुलिस को इस घटना की सूचना डायल 112 के जरिये मिली। जिसके बाद, थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट को बुलाया और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल, मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से की मुलाकात, बोले- परिवार को डराया-धमाकाया गया…
दूसरी तरफ, घटनास्थल पर मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं पर गौर कर रही है और मृतका के परिवारजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
यह घटना क्षेत्र में गहरे शोक का कारण बन गई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि इस समय इस प्रकार की क्षेत्र में घटनाओं की दर में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है जहां पारिवारिक अंतर्कलह, शिक्षा व जागरूकता की कमी से इस सिलसिले पर विराम नही लग पा रहा है, जिससे हमारे समाज का परिवेश प्रदूषित होता जा रहा। पारिवारिक व सामाजिक जीवन सुखमय की बजाय कष्टकारी होता जा रहा। हंसता खेलता परिवार जवानी में ही उजड़ जा रहा है।