हिंदी
2026 टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश के बाहर होने का फैसला विश्व क्रिकेट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। भारत में खेलने से इनकार और आईसीसी द्वारा मैच शिफ्ट न करने पर सरकार ने टूर्नामेंट का बहिष्कार किया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश की टीम बाहर (Img: Google)
New Delhi: भारत में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बाहर हो गई है। बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि उसकी टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी। सरकार का कहना है कि उन्होंने आईसीसी से अपने मैच किसी अन्य देश, खासतौर पर श्रीलंका में कराने की मांग की थी, लेकिन इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इसके बाद बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार का फैसला किया।
बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने पहले ही साफ कर दिया था कि खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन टीम भारत में खेलने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर आईसीसी मैच श्रीलंका में शिफ्ट करती है, तो बांग्लादेश भाग लेने पर विचार कर सकता है। हालांकि आईसीसी ने शेड्यूल में किसी तरह का बदलाव नहीं किया।
बांग्लादेश सरकार ने अपने बयान में आईसीसी पर सीधा हमला बोला है। सरकार का कहना है कि विश्व क्रिकेट की लोकप्रियता धीरे-धीरे घट रही है और ऐसे में 20 करोड़ की आबादी वाले क्रिकेट-प्रेमी देश को बाहर रखना आईसीसी के लिए नुकसानदायक साबित होगा। बयान में यह भी कहा गया कि क्रिकेट ओलंपिक में शामिल हो रहा है, लेकिन बांग्लादेश जैसा देश अगर टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगा तो यह आईसीसी की विफलता मानी जाएगी।
इस पूरे विवाद की जड़ आईपीएल से जुड़ा मामला भी माना जा रहा है। बीसीसीआई के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज कर दिया था। केकेआर ने उन्हें मिनी ऑक्शन में 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। बांग्लादेश सरकार ने कहा कि यह कोई अलग मामला नहीं, बल्कि एकतरफा फैसला था, जिससे नाराज़गी और बढ़ी।
बांग्लादेश के बाहर होने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। टूर्नामेंट शुरू होने में सीमित समय बचा है। ऐसे में बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया जाएगा। हालांकि इस पर आईसीसी की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है।
ICC Ranking: किंग कोहली से छिना खिताब, अब इस कीवी बल्लेबाज को मिला ताज
क्रिकेट बांग्लादेश में सिर्फ खेल नहीं बल्कि जुनून है। वर्ल्ड कप से बाहर होने का सीधा असर देश की कमाई पर पड़ेगा। आईसीसी की ओर से मिलने वाला रेवेन्यू शेयर, ब्रॉडकास्टिंग राइट्स, विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप की आय खत्म हो जाएगी। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे बांग्लादेश क्रिकेट के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी गंभीर असर पड़ सकता है।