अमेठी का राष्ट्रीय राजमार्ग बना मौत का रास्ता, ट्रेलर-ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे में एक की मौत

अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रेलर और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर चालक सोनू चौरसिया की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक फरार है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 January 2026, 4:21 PM IST
google-preferred

Amethi: यूपी के अमेठी जिले के रामगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत त्रिसुंडी गांव के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुल्तानपुर–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज की ओर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रहे ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर का अगला केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

केबिन में फंसा चालक

हादसे के बाद ट्रेलर चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत रामगंज पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने का प्रयास किया, लेकिन केबिन बुरी तरह पिचक जाने के कारण उसे बाहर निकालना संभव नहीं हो सका।

गैस कटर से काटा गया केबिन

सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से गैस कटर मंगवाया गया और काफी मशक्कत के बाद ट्रेलर के केबिन को काटकर चालक को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों के अनुसार तब तक चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

अमेठी में कांग्रेस सांसद के एल शर्मा ने शंकराचार्य विवाद पर दिया बड़ा बयान, जानिये पूरा अपडेट

अस्पताल में मृत घोषित

पुलिस द्वारा घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सोनू चौरसिया (35 वर्ष) पुत्र निवासी सुल्तानपुर के रूप में हुई है। बताया गया कि सोनू ट्रेलर लेकर सुल्तानपुर से प्रयागराज की ओर जा रहा था।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फरार चालक की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

अमेठी में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के समर्थन में यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, जानिये पूरा अपडेट

पुलिस जांच में जुटी

पूरे मामले में प्रभारी निरीक्षक रामगंज कृष्ण मोहन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Amethi

Published : 
  • 25 January 2026, 4:21 PM IST

Advertisement
Advertisement