हिंदी
समाजवादी पार्टी की सांसद Dimple Yadav के मैनपुरी पहुंचने पर सियासी माहौल गरमा गया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के कथित अपमान, काशी में तोड़फोड़, और वोट कटने के मुद्दे पर प्रदेश व केंद्र सरकार को घेरा।
सपा सांसद Dimple Yadav का सरकार पर तीखा हमला
Mainpuri: समाजवादी पार्टी की सांसद Dimple Yadav के मैनपुरी पहुंचने पर सियासी माहौल गरमा गया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रयागराज में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के कथित अपमान, काशी में तोड़फोड़, और वोट कटने के मुद्दे पर प्रदेश व केंद्र सरकार को घेरा। उनके बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
प्रयागराज में शंकराचार्य के अपमान से जुड़े सवाल पर Dimple Yadav ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। उन्होंने कहा, “जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के लोग सनातन और धर्म की बात करते हैं, अगर वही लोग शंकराचार्य जी का इस तरह अपमान करेंगे तो उनकी मंशा साफ झलकती है। यह बहुत ही निंदनीय है और मैं समझती हूं कि BJP के शीर्ष नेतृत्व को इस मामले में माफी मांगनी चाहिए।”
DN Exclusive: यूपी के चिरंजी लाल यादव भी पद्म पुरस्कार से होंगे सम्मानित, जानिये उनके बारे में
प्रदेश सरकार द्वारा शंकराचार्य जी को मनाने के लिए डिप्टी सीएम को भेजे जाने के सवाल पर सपा सांसद ने इसे सम्मान नहीं, बल्कि दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर तो धार्मिक भावनाओं की बात करती है और दूसरी ओर जमीन पर हालात कुछ और ही दिखाई देते हैं।
Dimple Yadav ने काशी में हुई तोड़फोड़ का जिक्र करते हुए कहा, “मणिकर्णिका घाट की तस्वीरें सामने आईं और फिर कहा गया कि यह AI की तस्वीरें हैं। क्या वहां अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा नहीं तोड़ी गई? क्या प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को नुकसान नहीं पहुंचाया गया? काशी कॉरिडोर के नाम पर कितनी ही प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमाएं तोड़ दी गईं।”
मैनपुरी: सपा सांसद Dimple Yadav का बड़ा बयान
प्रयागराज में शंकराचार्य जी का अपमान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।
जो लोग सनातन और धर्म की बात करते हैं, वही अगर शंकराचार्य का अपमान करें तो उनकी मंशा साफ है।-Dimple Yadav, MP (SP), मैनपुरी#ManpuriBreaking #DimpleYadav #Prayagraj… pic.twitter.com/rlkPOCfxrD— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 25, 2026
उन्होंने कहा कि रिनोवेशन का मतलब संरक्षण होता है, न कि तोड़फोड़। “जब रिनोवेशन की बात होती है तो चीजों को संजोकर रखने की बात होती है, न कि तोड़ने की। सरकार कहती है कि बनारस को क्योटो बनाएंगे, लेकिन यह कभी नहीं बताया गया कि इसके लिए आस्था और विरासत को तोड़ा जाएगा। यह सरकार सिर्फ झूठ और नाटक करने वाली सरकार है,”
महराजगंज ने सहकारिता में रचा इतिहास, एम-पैक्स सदस्यता महाभियान-2025 में प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
वोट कटने के सवाल पर सपा सांसद ने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया में कई गंभीर प्रश्नचिह्न हैं। उन्होंने बताया, “अभी सिर्फ 150 नोटिस लगाए गए हैं। जिन अधिकारियों को लोटस लाने में लगाया गया है, उन्हें 20-20 किलोमीटर दूर जाकर नोटिस कलेक्ट करने और फिर जमा करने को कहा गया है। यह पूरी व्यवस्था अपने आप में संदेह पैदा करती है।”