सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भाजपा पर पलटवार, कहा- “पूजा पाल को मोहरा बना रही है भाजपा”
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधायक पूजा पाल के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा उन्हें मोहरा बनाकर सपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि पूजा पाल बताएं उन्हें किससे जान का खतरा है, क्योंकि हाल ही में वे मुख्यमंत्री योगी से मिली थीं। अखिलेश ने भाजपा पर दलित इंजीनियर की पिटाई जैसे अमर्यादित कृत्यों का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा 2027 की हार से डरी हुई है। वहीं, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पूजा पाल के आरोपों की जांच की मांग की है।