

महराजगंज जनपद में अस्पताल की लापरवाही के कारण एक युवक की अकाल मौत ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं। मोजरी गांव में अब भी गम और गुस्सा देखा जा रहा है। इस बीच पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल पीड़ित परिवार की सुध लेने पहुंचे और उनको आर्थिक मदद सौंप
सपा के वरिष्ठ नेता सुशील टिबड़ेवाल ने सुनी पीड़ित परिवार की पीड़ा
Maharajganj: जनपद में सिसवा के ग्राम मोजरी निवासी मदन कुशवाहा के पुत्र की महराजगंज नगर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत का मामला अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। गलत तरीके से ऑपरेशन किये जाने के कारण अस्पताल में युवक की मौत हो गई थी। इस घटना से के बाद से क्षेत्र के लोगों में अब भी आक्रोश व्याप्त है और पीड़ित परिवार के घर में मातम छाया हुआ है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रहे सुशील कुमार टिबड़ेवाल सोमवार को मोजरी पहुंचे और पीड़ित मदन कुशवाहा व उनके परिवार से मिलने जा पहुंचे। पूर्व मंत्री ने शोक संत्पत परिजनों से मुलाकात करके उनका ढांढस बंधाया और अपनी ओर से आर्थिक मदद की।
पूर्व मंत्री के साथ सपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे
मदन कुशवाहा के परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया से बाचतीच में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि पित्त की थैली का ऑपरेशन गलत तरीके से किए जाने के चलते युवक असमय मौत बेहद कष्टकारी और दुखद है। दुख की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार पीड़ित परिजनों के संग खड़ा है।
निजी अस्पताल की लापरवाही को गंभीर बताते हुए श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि “ऑपरेशन में हुई गलती से एक युवा की जान चली गई और परिवार को लगभग 20 लाख रुपये तक वसूले गए। सरकार को इस मामले की गहन जांच कराते हुए दोषी डॉक्टरों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और अस्पताल द्वारा वसूली गई भारी-भरकम रकम की भरपाई भी सुनिश्चित करनी चाहिए।”
वरिष्ठ सपा नेता सुशील टिबड़ेवाल आकाश ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद सौंपी
श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि सपा सदैव गरीबों, किसानों और पीड़ितों के साथ खड़ी रही है। अगर सरकार ने इस परिवार की मदद के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर श्री टिबड़ेवाल के साथ सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रणव गौतम, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश प्रजापति, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव सतीश यादव, विजय तिवारी, राधेश्याम मौर्या, अमरनाथ यादव सहित तमाम समाजवादी पार्टी कार्यकता मौजूद रहे।
Beta feature