हिंदी
ऊंचाहार कस्बे के पिपराहा मोड़ पर सुबह तड़के भीषण आग लगने से चाय की दुकान, कबाड़ गोदाम और पान का खोखा जलकर राख हो गया। दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लाखों के नुकसान की आशंका।
ऊंचाहार में भीषण आग से मचा हड़कंप
Raebareli: यूपी के रायबरेली जिले के ऊंचाहार कस्बे में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पिपराहा मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चाय की दुकान, कबाड़ का गोदाम और पास में रखा पान का खोखा इसकी चपेट में आ गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरा सामान जलकर राख हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग आज सुबह करीब 5 बजे लगी। शुरुआत में आग मामूली दिखाई दी, जिससे लोगों ने सोचा कि इसे आसानी से बुझा लिया जाएगा। लेकिन कुछ ही मिनटों में आग ने भयानक रूप ले लिया और ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। इससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
आग की चपेट में आए कबाड़ गोदाम में भारी मात्रा में प्लास्टिक, लोहे और अन्य ज्वलनशील सामग्री रखी थी। आग लगते ही इन सामानों ने आग को और भड़का दिया। गोदाम मालिक मोहम्मद रिजवान ने बताया कि अभी तक नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है।
रायबरेली में टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास मौजूद लोगों की रूह कांप गई। धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया, जिससे सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
लाखों का नुकसान
सूचना मिलते ही ऊंचाहार फायर ब्रिगेड के साथ-साथ एनटीपीसी की फायर ब्रिगेड टीम भी मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयानक थी कि उसे पूरी तरह बुझाने में काफी समय लग गया।
इस भीषण आग की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। समय रहते लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
Raebareli: रायबरेली में व्यापारियों ने रखी अपनी समस्याएं, प्रशासन से की ये बड़ी मांग
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर विभाग की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।