Weather Update: दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम बरकरार, रविवार को ठंड और कोहरे का असर

दिल्ली-एनसीआर में ठंड का सितम जारी है। रविवार को न्यूनतम तापमान 6-9 डिग्री रहेगा। सुबह हल्का कोहरा रहेगा, दिन में धूप निकलेगी। राहत की बात यह है कि 26 जनवरी को बारिश नहीं होगी।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 25 January 2026, 7:48 AM IST
google-preferred

New Delhi: राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाकों में सर्दी का असर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को भी मौसम ठंडा बना रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने से विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है।

रविवार को दिन में खिलेगी धूप

मौसम विभाग का कहना है कि दिन चढ़ने के साथ आसमान साफ रहेगा और धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, अधिकतम तापमान सामान्य से कम ही रहेगा। दोपहर में हल्की गर्माहट महसूस होगी, लेकिन शाम होते ही ठंडी हवाएं चलने लगेंगी, जिससे फिर से सर्दी बढ़ जाएगी। खुले इलाकों और बाहरी क्षेत्रों में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जा सकता है।

26 जनवरी को नहीं होगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 जनवरी तक मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा। ऐसे में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने जाने वाले लोगों को मौसम के कारण किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि, 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के असर से हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड चरम पर, कई राज्यों में अगले 72 घंटों की चेतावनी

कोहरा और धुंध से विजिबिलिटी प्रभावित

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद घना कोहरा तो कम हुआ है, लेकिन सुबह और शाम हल्की धुंध और कोहरा अब भी बना हुआ है। खासतौर पर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक दृश्यता कम रह सकती है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और गति सीमा का पालन करने की सलाह दी है, ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके।

AQI में सुधार, लेकिन हवा अभी भी खराब

हालिया बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में कुछ सुधार जरूर हुआ है, लेकिन स्थिति अब भी संतोषजनक नहीं है। कई इलाकों में AQI 200 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है, जबकि कुछ क्षेत्रों में यह 240 से 300 के बीच बना हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्तर अभी भी सेहत के लिए हानिकारक है। लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जारी रखने की सलाह दी गई है।

Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश के बाद लौटी कड़ाके की ठंड, जानें कैसा रहेगा आज मौसम

आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल ठंड और हल्की धुंध का सिलसिला जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा, लेकिन 27 जनवरी के बाद बारिश और बादलों के कारण मौसम में बदलाव आ सकता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 25 January 2026, 7:48 AM IST

Advertisement
Advertisement