हिंदी
फर्रुखाबाद के रामनगरिया मेले में मेला घूम रहे हरदोई निवासी युवक सोनू को दबंग दुकानदारों ने जमकर पीटा और चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले में युवक की आंख गंभीर रूप से घायल हुई।
रामनगरिया मेले में विवाद (Img: Google)
Farrukhabad: जनपद फर्रुखाबाद के प्रसिद्ध पांचाल घाट स्थित रामनगरिया मेले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। मेला घूम रहे एक युवक को कई दबंग दुकानदारों ने मिलकर जमकर पीटा और चाकू से हमला कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित युवक की पहचान सोनू के रूप में हुई है, जो हरदोई जिले का निवासी बताया जा रहा है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, खासकर उसकी आंख पर चाकू का गहरा वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया।
घटना के अनुसार, सोनू मेला में घूम रहा था। किसी बात पर दुकानदारों से विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही कई दुकानदारों ने एकजुट होकर युवक पर हमला बोल दिया। पहले हाथापाई हुई, फिर लात-घूंसे चले और अंत में चाकू निकालकर हमला कर दिया गया। हमलावरों ने युवक को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा। आंख पर चाकू का वार इतना गंभीर था कि खून बहने लगा और युवक बेहोश हो गया। हमला करने के बाद दुकानदार मौके से फरार हो गए।
फतेहपुर में घर को मस्जिद बनाकर नमाज पढ़ने का आरोप, प्रशासन से जांच की मांग
आश्चर्यजनक रूप से, पूरी घटना के दौरान मेला में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित के परिजनों और स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि दबंग दुकानदारों के सामने पुलिस नाकाम साबित हुई। घटना के बाद पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं कि मेले जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर सुरक्षा व्यवस्था इतनी ढीली कैसे रही? क्या पुलिस ने दुकानदारों को संरक्षण दिया था? ऐसे कई सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं।
पीड़ित सोनू को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने आंख की चोट को लेकर चिंता जताई है और आगे के इलाज के लिए रेफर करने की बात कही है। पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात कही है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। स्थानीय लोग इस घटना को मेले की बदहाली का प्रतीक बता रहे हैं।
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत
यह घटना एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मेलों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसी घटनाएं विश्वास को डगमगा रही हैं। लोगों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए और पुलिस की लापरवाही की जांच हो।