ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा: खाई में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

रुद्रप्रयाग में ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर देर रात सीमेंट से भरा ट्रक 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक सागर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमों ने रात में रेस्क्यू कर शव को जिला चिकित्सालय भेजा।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 January 2026, 9:28 AM IST
google-preferred

Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर रैंटोली के पास एक सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और रात में ही रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस नियंत्रण कक्ष रुद्रप्रयाग को सूचना दाता मुकेश द्वारा दूरभाष पर अवगत कराया गया कि ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग की ओर सीमेंट लेकर आ रहा ट्रक रैतोली पेट्रोल पंप के समीप अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि यह इलाका पहाड़ी और घुमावदार होने के कारण दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील है।

Republic Day 2026: परेड से पहले दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, ये सड़कें रहेंगी बंद; इन जगहों पर आज शाम से ट्रैफिक डायवर्जन लागू

रात में चला कठिन रेस्क्यू ऑपरेशन

सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। अंधेरा और खाई की अत्यधिक गहराई रेस्क्यू कार्य में बड़ी बाधा बनी। काफी मशक्कत के बाद टीमों ने खाई में ट्रक तक पहुंच बनाई और चालक को खोज निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान सागर के रूप में हुई है।

शव जिला चिकित्सालय भेजा गया

रेस्क्यू टीमों द्वारा आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद मृतक के शव को 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेजा गया। शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। अधिकारियों के अनुसार अत्यधिक अंधेरा होने के कारण खाई में किसी अन्य व्यक्ति या सामान की तलाश का कार्य फिलहाल रोक दिया गया है।

राजस्थान पंचायत चुनाव में बड़ा बदलाव, मतदान प्रक्रिया को लेकर नई गाईडलाइन जारी; जानें क्या है नया

सुबह फिर शुरू होगा सर्च अभियान

प्रशासन ने बताया कि सुरक्षा कारणों से खोज एवं बचाव कार्य को अगले दिन प्रातः दोबारा शुरू किया जाएगा। दुर्घटना के कारणों की जांच भी की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि तेज गति या सड़क पर फिसलन के चलते ट्रक अनियंत्रित हुआ होगा।

पहाड़ी सड़कों पर बढ़ते हादसे

यह हादसा एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षित ड्राइविंग और सड़क सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े करता है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे चारधाम यात्रा मार्ग का अहम हिस्सा है, जहां भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर सुरक्षा उपाय और निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 25 January 2026, 9:28 AM IST

Advertisement
Advertisement