Cricket News: रोहित शर्मा ने बनाया महारिकॉर्ड,बने दुनिया दूसरे बल्लेबाज

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2025, 12:58 PM IST
google-preferred

कटक: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया।  इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।  इस मैच में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ शतक ठोका। 

रोहित की इस पारी का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार था।  रोहित ने 90 गेंदों में 119 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 7 छक्के लगाए।  इस दौरान रोहित ने यह शतक जड़ते ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

दरअसल, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रविवार को कटक में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। 

रोहित शर्मा इस मैच से पहले वह क्रिस गेल के बराबर 331 छक्के लगा चुके थे।  लेकिन भारत के दूसरे ओवर में गस एटकिंसन की गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज को पीछे छोड़ दिया। 

वहीं शाहिद अफरीदी वर्तमान में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं।  जिन्होंने इस प्रारूप में 398 पारियों में 351 छक्के लगाए हैं।  

हालांकि, रोहित के नाम सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने टी20, वनडे और टेस्ट मैचों में 624 छक्के लगाए हैं।  रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे हैं।  जिन्होंने 151 पारियों में 205 छक्के लगाए हैं।