महिला क्रिकेट मैच में डॉगी की एंट्री, बॉल लेकर भागा तो फील्डर भी रह गए हैरान; देखिए Viral Video

आयरलैंड के एक डोमेस्टिक महिला क्रिकेट मैच में उस वक्त हंसी का माहौल बन गया जब एक नन्हा डॉगी मैदान में घुस आया। उसने गेंद मुंह में दबाई और पूरे मैदान में दौड़ लगाने लगा, यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Updated : 29 January 2026, 12:20 PM IST
google-preferred

New Delhi: क्रिकेट को आमतौर पर अनुशासन, रणनीति और गंभीर प्रतिस्पर्धा का खेल माना जाता है, लेकिन कई बार यही खेल ऐसे पल दे देता है जो सालों तक याद रह जाते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने क्रिकेट फैंस को हंसी से लोटपोट कर दिया है। यह वीडियो आयरलैंड में खेले जा रहे एक डोमेस्टिक महिला क्रिकेट मैच का बताया जा रहा है, जहां मैदान पर अचानक एक नन्हे से डॉगी की एंट्री ने पूरे मैच का माहौल बदल दिया।

शॉट खेलते ही मैदान में घुस आया डॉगी

वीडियो में देखा जा सकता है कि मैच पूरे रोमांच के साथ आगे बढ़ रहा होता है। गेंदबाज रनअप लेती है, बल्लेबाज शानदार शॉट खेलती है और गेंद तेजी से फील्ड की ओर जाती है। तभी अचानक मैदान के बीचोंबीच एक छोटा सा डॉगी दौड़ता हुआ आ जाता है। गेंद ठीक उसके पास गिरती है और इससे पहले कि कोई फील्डर प्रतिक्रिया दे पाता, डॉगी गेंद को अपने मुंह में दबा लेता है। इसके बाद वह पूरे मैदान में दौड़ लगाना शुरू कर देता है।

Noida: देखिये, गालीबाज के बाद थप्पड़बाज महिला का Viral Video, गार्ड से मारपीट, जानिये पूरा मामला

कुछ पलों के लिए रुक गया मैच

डॉगी के मैदान में आते ही मैच कुछ सेकंड के लिए पूरी तरह रुक जाता है। खिलाड़ी, अंपायर और दर्शक सभी पहले तो हैरान रह जाते हैं और फिर इस अनोखे नजारे पर मुस्कुराने लगते हैं। मैदान पर हंसी-ठहाकों का माहौल बन जाता है। खिलाड़ी भी इस अप्रत्याशित मेहमान को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाते। ऐसा लग रहा था मानो क्रिकेट की सारी गंभीरता एक पल में गायब हो गई हो।

फील्डर और डॉगी के बीच 'कैच मी इफ यू कैन'

वीडियो में आगे दिखता है कि एक महिला फील्डर तुरंत गेंद वापस लाने के लिए डॉगी के पीछे दौड़ पड़ती है। लेकिन डॉगी भी कम चालाक नहीं होता। वह कभी इधर भागता है, कभी उधर, जैसे उसे इस खेल का पूरा मजा आ रहा हो। यह पूरा दृश्य किसी कॉमेडी फिल्म के सीन जैसा लगने लगता है। दर्शक तालियां बजाते हैं और खिलाड़ी भी इस मजेदार दौड़ का आनंद लेते नजर आते हैं।

आखिरकार मैदान से बाहर गया डॉगी

काफी कोशिशों के बाद आखिरकार डॉगी को मैदान से बाहर कर दिया जाता है और गेंद वापस मिलती है। इसके बाद मैच दोबारा शुरू होता है। हालांकि, इस छोटे से ब्रेक ने मैच को और भी यादगार बना दिया। दर्शकों के लिए यह पल किसी बोनस एंटरटेनमेंट से कम नहीं था।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिए जमकर मजे

इस वीडियो को एक्स पर @Rajiv1841 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों यूजर्स ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर मजेदार कमेंट्स की भी भरमार है। एक यूजर ने लिखा, "लगता है बेचारा क्रिकेटर बनना चाहता था, लेकिन कुत्ता बन गया।" दूसरे ने मजाक में कहा, "कुत्ते ने तो पूरे मैच की टीआरपी बढ़ा दी।" वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, "कम से कम फील्डिंग तो बढ़िया कर रहा था।"

अजित पवार प्लेन हादसे की 25 दिन पहले ही हो गई थी भविष्यवाणी?, Viral Video में सुनिए ज्योतिष की जुबानी

क्रिकेट में ऐसे पल क्यों हो जाते हैं वायरल

क्रिकेट मैचों में इस तरह के अनपेक्षित और हल्के-फुल्के पल फैंस को इसलिए भी पसंद आते हैं क्योंकि ये खेल के मानवीय और मजेदार पहलू को सामने लाते हैं। यही वजह है कि डॉगी की यह छोटी सी शरारत अब सोशल मीडिया पर बड़ी मुस्कान बन चुकी है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 January 2026, 12:20 PM IST

Advertisement
Advertisement