

आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया आज विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम लगातार तीसरी जीत के इरादे से उतरेगी, जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिहाज़ से अहम है।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (Img: Internet)
Visakhapatnam: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया आज यानी गुरुवार, 9 अक्टूबर को एक और अहम मुकाबले के लिए तैयार है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 2:30 बजे होगा।
अब तक भारत टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। टीम ने अपने पहले दो मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराकर जीत की लय बनाए रखी है। अगर भारत यह मैच जीतता है, तो वह अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच सकता है।
हालांकि भारत ने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन टीम की टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ी चिंता का विषय बनी हुई है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी अनुभवी खिलाड़ी अब तक बड़ी पारियां खेलने में सफल नहीं रही हैं। दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ भारत को ठोस शुरुआत की ज़रूरत होगी।
The #WomenInBlue face South Africa’s fiery 🔥 pace challenge in their quest for World Cup glory at home! 🏆
Will Harmanpreet Kaur lead her team past the storm to make it 3/3? ✍🏻👇#CWC25 👉 #INDvSA | THU, 9th OCT, 2 PM on Star Sports & JioHotstar | #BelieveInBlue pic.twitter.com/CD0KxIoPCd
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 9, 2025
वहीं, मध्यक्रम ने टीम को कई बार संभाला है। दीप्ति शर्मा और विकेटकीपर ऋचा घोष ने दबाव की स्थिति में जिम्मेदारी भरा खेल दिखाया है। गेंदबाज़ी में भी टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है, जहां सभी गेंदबाज लगातार विकेट लेकर विपक्षी टीमों पर दबाव बना रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी लॉरा वोल्वार्ड्ट कर रही हैं। टीम ने अपना पहला मैच इंग्लैंड से गंवाया था, लेकिन दूसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में वापसी की। भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने से दक्षिण अफ्रीका की सेमीफाइनल की उम्मीदें मजबूत हो जाएंगी।
यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह को मिली दाऊद गैंग से धमकी, फिरौती में मांगे इतने करोड़ रुपये; मचा हड़कंप
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है। क्रिकेट प्रेमी दोपहर 2:30 बजे टॉस से मैच का रोमांच देखना शुरू कर सकते हैं।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, प्रतिका रावल, रेणुका सिंह, स्नेह राणा, राधा यादव, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिज़ैन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नोंकुलुलेको म्लाबा, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसेन, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे।